शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में बच्चों के लापता होने की खबरें बढ़ने लगी है. रोजाना मां-बाप की पीड़ा थाने की दहलीज तक पहुंच रही है. मां-बाप अपने लापता औलाद के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला टिकरापारा थाने इलाके से आया है, जहां ढाई साल के मासूम की 6 दिन बाद भी कोई खबर नहीं है. लापता गुलाम मुश्तफा की याद में मां-बाप और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां थाने में आंसू बहा रही है और पुलिस से अपने कलेजे के टुकेड़े को ढूंढकर लाने की गुहार लगा रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.
दरअसल, ढाई साल का मासूम टिकरापारा थाने इलाके के चौरसिया कॉलोनी से लापता हुआ है. लापता होते ही पुलिस लगातार तलाश कर रही है. लापता गुलाम मुश्तफा के मां-बाप से मिली जानकारी के मुताबिक ढाई साल के मासूम की 6 दिन बाद भी कोई खबर नहीं है. लापता के बाद न कोई फिरौती की मांग की गई और न ही कोई पता चल सका है. परेशान मां-बाप ने एडिशनल एसपी से मुलाकात की. बच्चे को तलाश करने की अपील की. पुलिस ने मां-बाप को दिलासा दिलाया है, लेकिन मां तो मां होती है. बेटे की याद में मां के आंसू थम नहीं रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक लापता बच्चें के परिजन शहर में घूम-घूमकर गुलाम मुश्तफा की तलाश कर रहें है. बालक की तस्वीर दिखाकर लोगों से पूछा जा रहा है. बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन समेत कई भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बच्चें की लगभग 250 फोटो चस्पा की गई है. साथ ही बच्चे का पता बताने वालों को 50 हजार रुपए नगद इनाम की घोषणा भी की है.
लापता बच्चे के पिता फिरोज खान ने कहा कि 6 दिन हो गए मुश्तफा को लापता हुए, लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस थाना भी कई बार जा चुके हैं. वहां से भी सिर्फ आश्वाशन मिल रहा है. अब तक कोई फिरौती की मांग भी नहीं की गई है. कुछ समझ ही नहीं आ रहा बच्चा कहां लापता हो गया है. सभी से गुजारिश कर रहा हूं कि किसी के पास कुछ भी जानकारी हो तो बताइए.
मामले में पुरानी बस्ती थाना सीएसपी मनोज ध्रुव ने कहा कि टिकरापारा के चौरसिया कॉलोनी से ढाई साल का बच्चा लापता है. लापता होते ही पुलिस लगातार तलाश कर रही है. एसएससी अजय यादव के निर्देश पर टिकरापारा थाना प्रभारी की अगुवाई में 5 सदस्यीय विशेष टीम का गठन भी किया गया है. टीम से हर दिन रिपोर्ट ली जा रही है. पुलिस नाला को भी ब्लॉक कर पूरी तलाश कर रही है. एक टीम को सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए लगाया गया है. इस पूरे मामले में पुलिस के खुफिया सूत्रों को भी लगाया गया है.
अपहरण के प्रकरणों के आंकड़े-
- जुलाई माह- 35 अपहरण के प्रकरण दर्ज
- जून माह- 56 अपहरण के प्रकरण
- साल 2019-20 में 280 से अधिक अपहरण के मामले दर्ज
बता दें कि राजधानी में हर रोज औसतन 2-3 बच्चे लापता हो रहे हैं, जिससे पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. मां-बाप और परिजन पुलिस से लगातार बच्चों को ढूढने की अपील कर रहे हैं. राजधानी में इतनी संख्या में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो रही है, लेकिन पुलिस का ध्यान इस ओर केंद्रित नहीं हो रहा है. इन वारदातों से बच्चे चोर गिरोह सक्रिय होने की आशंका लग रही है, लेकिन पुलिस हाथ में हाथ धरे बैठी है.
देखिए ये खतरनाक वीडियो-
इसे भी पढ़े- विस अध्यक्ष महंत के बयान पर डॉ रमन सिंह की प्रतिक्रिया, बोले- सेमीफाइनल या फाइनल मैच कांग्रेस की आपसी फूट…
इसे भी पढ़े- अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा: काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी में 5 लोगों की मौत, हालात बेकाबू
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक