कोरबा। उरगा थाना अंतर्गत एक राइस मिल संचालक और नापतोल विभाग के अधिकारी के बीच विवाद हो गया. बातचीत से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा.

मिली जानकारी के मुताबिक नापतोल विभाग के अधिकारी उरगा थाना पहुंच गए हैं. उनको इंसाफ दिलाने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना क़े पदाधिकारी भी उरगा पहुंचे हुए हैं. थाने में तनावपूर्ण स्थिति है. छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के पदाधिकारियों की मांग है कि मारपीट करने वाले राइस मिल संचालक गोपाल मोदी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

नापतौल विभाग अधिकारी पालसिंह डहरिया के साथ मारपीट हुई है. राइस मिलर के खिलाफ थाने में FIR दर्ज हो गई है. वहीं छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के पदाधिकारी भी राइस मिलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं.

बता दें कि नापतोल विभाग के कर्मचारी को चोट आई है. माथे पर जख्म के निशान हैं. कर्मचारी के माथे से खून भी निकला है. इसी को लेकर कर्मचारी थाने पहुंचा है. जहां कार्रवाई की मांग कर रहा है.

देखिए VIDEO