गरियाबंद/बिलासपुर. गरियाबंद जिले के मजरकट्टा गांव में पत्नी की राड से मारकर हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी ने वारदात को अंजाम देकर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. वहीं बिलासपुर क्षेत्र में भी एक पति ने काम पर जा रही अपनी सास और पत्नी पर रॉड से जानलेवा हमला कर फरार हो गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.

गरियाबंद थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम मजरकट्टा में एक व्यक्ति ने कल रात लगभग 12 बजे अपनी पत्नी की रॉड मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पति खुद ही थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है. मृतका का नाम मीना ध्रुव है, वह अध्यापक भी थी.

शिक्षक डोमनकांत ध्रुव इंडागाव में पदस्थ था, जो छूरा के समीप पीपरछेड़ी का निवासी था और उसकी पत्नी मीणा ध्रुव गंजईपुरी में पदस्थ थी. दोनों मजरकट्टा में मकान बनाकर रहते थे. शुक्रवार की रात को आरोपी डोमनकांत अपनी पत्नी पर घातक हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और स्वयं रात दस बजे सीटी कोतवाली पहुंचकर सरेंडर किया और घटना की जानकारी दी.

देर रात पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर को सीलबंद कर शनिवार को सुबह फिर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतिका के परिजनों को बुलाकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं मृतिका के परिजनों ने बताया कि आरोपी डोमन नशे का आदि था, जो आए दिन अपनी पत्नी के साथ शराब के नशे में विवाद करता था. मृतिका के एक दस वर्ष का बेटा और तीन वर्ष की बेटी है.

बिलासपुर में राॅड से सास और पत्नी पर जानलेवा हमला
बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र के अशोक नगर में काम पर जा रही सास और पत्नी पर पति ने रॉड से जानलेवा हमला किया है. पत्नी के ससुराल नहीं जाने से नाराज होकर पति ने वारदात को अंजाम दिया है. हमला करने के बाद पति फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी पति राजू साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें –  चीन में कोरोना का कहर : एक दिन में ही 3 करोड़ 70 लाख केस, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3 हजार संक्रमित

CG NEWS : अचानक आंगनबाड़ी भवन गिरने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो…

CG CRIME : कपड़ा गोदामों में चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार, अनोखे ढंग से वारदात को देते थे अंजाम

India Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा की दिल्ली में एंट्री, लाल किले पर राहुल गांधी की होगी जनसभा, फिर अगला पड़ाव होगा UP

Post Office News : आसानी से खोलें अकाउंट, जानिए Loan से लेकर Cashback तक का कैसे मिलेगा लाभ…