बिलासपुर। विधानसभा चुनाव (CG Election 2023) लड़ रहे पांच विधानसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों ने 10 नवंबर को आयोजित जांच में चुनावी खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया है. जिसके बाद संबंधित रिटर्निंग अफसरों ने उन्हें नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब तलब किया गया है. उन्हें हर हाल में 15 तारीख की तीसरी जांच में लेखा जोखा के साथ उपस्थित रहने कहा गया है.

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर के सभी प्रत्याशियों ने 10 तारीख को अपने व्यय लेखा का जांच कराया है. वहीं लेखा प्रस्तुत नही करने पर मस्तूरी, कोटा, बिल्हा, बिलासपुर और बेलतरा विधासनसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है.

इन प्रत्याशियों ने चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं किया प्रस्तुत

मस्तूरी विधानसभा

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम दास भार्गव.
अंबेडकर राईट पार्टी ऑफ इंडिया के अभिषेक सोनी.

बेलतरा विधासभा

आनंद राम साहू हमर प्रत्याशी राज पार्टी.
खोरबहरा राम साहू, मुकेश चन्द्राकर निर्दलीय.

कोटा विधानसभा

पंकज जेम्स आम आदमी पार्टी.
मनोज कुमार खांडे, राजेन्द्र साहू निर्दलीय.

Read more-चुनावी घोषणा और सियासत : पूर्व सीएम के बयान पर CM भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- उनकी बातों में कोई गम्भीरता नहीं, पिछली बार 19 इस बार जीतेंगे 20 …

बिल्हा विधानसभा

प्रत्याशी उदय शंकर भार्गव, कलेशर बारमते, पवन राज मसीह, राजपाल टंडन, रंजीत बंजारे, सूरज कुमार अनंत निर्दलीय.

बिलासपुर विधानसभा

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जीवन लाल पटेल, निलेश विश्वास निर्दलीय का नाम शामिल हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus