सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक नामांकन होगा. 4 जनवरी को नामांकन करने वालों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी. इसके बाद 6 जनवरी तक नाम वापस लिया जा सकेगा. मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा. उन्होंने बताया कि सरपंचों और पंचों के निर्वाचन की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगी. इसको लेकर सभी जरूरी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है.
एक चरण में 28 जिलों की 1576 ग्राम पंचायतों, 03 जिला पंचायत सदस्यों, 30 जनपद सदस्यों, 235 सरपंच पदों और 1807 पंच पदों के लिए उपचुनाव होंगे. मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान स्थल पर ही की जाएगी. शांतिपूर्ण और व्यवस्थित चुनाव कराने के लिए आयोग द्वारा आवश्यक तैयारी की गई है.
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के अधीक्षण, निदेशन एवं नियंत्रण में त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली एवं निर्वाचन का कार्य संपन्न होगा. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों का आम/उपनिर्वाचन की कार्रवाई 24 दिसंबर से से प्रारंभ होकर 24.01.2022 तक संपन्न होगा.
स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने के लिए आयोग द्वारा आवश्यक तैयारियां कर ली गई है. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम/उपनिर्वाचन के लिए जिलानिर्वाचन अधिकारियों को विहित कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन की कार्रवाई सम्पन्न कराने के निर्देश प्रसारित कर दिए गए हैं.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक