रायपुर. छत्तीसगढ़ी फिल्म संजू के दुल्हनिया के मोशन पोस्टर आने के बाद लोगों में इसके संगीत को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. लगातार लोग इसे पसंद कर रहे हैं. मोशन पोस्टर के ट्यून इतने कर्णप्रिय हैं कि जनता इसे अपने मोबाइल का रिंगटोन बनाकर आनंद ले रहे हैं.  इस फिल्म में सिहावा कांग्रेस विधायक लक्ष्मी ध्रुव और एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने भी अभिनय किया है. इस फ़िल्म की कहानी एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग ने लिखी है. इस फ़िल्म को छत्तीसगढ़ी के साथ साथ हिंदी में भी डब किया जा रहा है

फिल्म संजू के दुल्हनिया के संगीतकार छत्तीसगढ़ के जाने-माने गिटारिस्ट एवं कंपोजर कन्हैय्या “पप्पू” ठाकुर है. वे कपिल शर्मा शो मुंबई के लीड गिटारिस्ट रह चुके हैं. साथ ही सारेगामा लिटिल चैम्स जीटीवी के भी लीड गिटारिस्ट थे. आज भी पप्पू ठाकुर कई देशों में जाकर बड़े- बड़े सिंगर के साथ स्टेज पर परफाॅर्म करते हैं, लेकिन उन्होंने अपने छत्तीसगढ़ की माटी के लिए काफी दिनों से फिल्म में संगीत देने के लिए सोच रखा था. जब लेखक एडिशनल एसपी माहेश्वर नाग ने संजू के दुल्हनिया की कहानी उन्हें सुनाई. इस फिल्म की कहानी को सुनकर वे फिल्म के लिए संगीत देने तत्काल राजी हो गए और कड़ी मेहनत कर फिल्म के संगीत का निर्माण किया.

इसे भी देखें – ‘संजू के दुल्हनिया’ मोशन पोस्टर रिलीज : छत्तीसगढ़ के इस एडिशनल एसपी ने लिखी है फिल्म की कहानी, रिलीज होते ही हुआ वायरल …

इस फिल्म में हैं 7 गानें
इस फिल्म के संगीत के लिए टीम एसकेडी ने बहुत मेहनत कर दिल से संगीत बनाया है. टीम एसकेडी ने आज के युवा पीढ़ी को विशेष ध्यान में रखते हुए संगीत को सजाया है. उनके ही पसंद के अनुसार सभी गानों को कम्पोज किया गया है. इस फिल्म में कुल 7 गाने हैं. सभी गाने हमारी संस्कृति को ध्यान में रखकर सुमधुर तरीके से बनाया गया है.

छग के कई जिलों में शूट हुआ है गाना
इस फिल्म का सिनेमेटोग्राफी भी उच्च स्तर का है. यह कह सकते हैं कि बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की तरह तकनीकी का उपयोग कर छत्तीसगढ़ के विभिन्न लोकेशन, वादियों और बड़े-बड़े सेट तैयार कर इन गानों को शूट किया गया है. इस फिल्म का संगीत और सिनेमेटोग्राफी एक दूसरे को पूरी तरह निभाते नजर आएंगे. फिल्म के दो मोशन पोस्टर की बेकग्राउंड ट्यून भी फिल्मों के गानों से ही लिए गए हैं. छत्तीसगढ़ की मशहूर कम्पनियां संजू के दुल्हनिया फिल्म के संगीत को अपनी कंपनी से प्रोमोट करने शिवाय फिल्म्ज को लगातार संपर्क कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म से छत्तीसगढ़ के फिल्म संगीत में नया चलन शुरू होगा.