कोरिया। कोविड हॉस्पिटल में निराशा के बीच एक अच्छी खबर आई है. कोरोना हॉस्पिटल मेंं किलकारी गूंजी है. संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. डॉक्टरों ने पीपीई किट पहन कर सुरक्षित प्रसव कराया. अभी मां और नवजात दोनों सुरक्षित हैं. संक्रमित होने से परिवार बेहद डरे हुए थे, लेकिन डॉक्टरों के प्रयास से उन्हें ये खुशखबरी सुनने को मिली. मुश्किल हालात में लोगों की जीवन में खुशी लाने का काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स का परिजनों ने धन्यवाद किया है.

कोविड हॉस्पिटल में गूंजी किलकारी

बैकुंठपुर जनपद अन्तर्गत आने वाले ग्राम चिरगुड़ा की रहने वाली 23 वर्षीय महिला पूनम कुल्हारा को को कोरोना के लक्षण मिलने पर कोविड टेस्ट हुआ. टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को शुरू में होम आइसोलेसन में रखा गया. इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर कंचनपुर के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां भर्ती होने के अगले ही दिन बच्चे को जन्म दिया. हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा जच्चा-बच्चा की लगातार देखभाल की जा रही है.

कोविड हॉस्पिटल स्टाफ बधाई के पात्र हैं

कोविड अस्पताल के प्रभारी अमरदीप जायसवाल ने कहा कि कोविड हॉस्पिटल की टीम ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया है. महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ है.
संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने कहा कि निराशा के बीच यह अच्छी खबर आई है. कोविड हॉस्पिटल स्टाफ बधाई के पात्र हैं. आशा करती हूं मेडिकल टीम इसी तत्परता और समर्पण के साथ आगे भी काम करेगी.

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें