नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने देशभर की 12 हाईकोर्टों में जज नियुक्त करने के लिए 68 नामों की सिफारिश की है. इनमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए 13 नामों को मंजूरी दी गई है. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति इनकी नियुक्ति के विधिवत आदेश जारी करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 24 अगस्त को उक्त नामों की सिफारिश की थी.

इसमें से सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 1 सितंबर 2021 को हुई अपनी बैठक में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में दो न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने एडवोकेट कोटे से एक और न्यायिक सेवा कोटे से एक जज की नियुक्ति की है. इनमें वकील सचिन सिंह राजपूत और न्यायिक अधिकारी दीपक कुमार तिवारी का नाम शामिल है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए जिन 13 वकीलों को जजों बनाने की सिफारिश की गई है, उनमें- चंद्रकुमार राय, शिशिर जैन, श्रीकृष्ण पहल, समीर जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, सुभाष विद्यार्थी, ब्रजराज सिंह, प्रकाश सिंह, विकास बधवार, विक्रम डी. चौहान, रिशद मुर्तजा, ध्रुव माथुर, विमलेंदू त्रिपाठी के नाम हैं.

वहीं कौशिक चंदा कलकत्ता हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया है. उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कलकत्ता हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज कौशिक चंदा को जज नियुक्त कर दिया है.