रायपुर. आईबीएम भारत सरकार (नागपुर) के द्वारा पाइलट ड्रोन सर्वे कराया ज़ा रहा. जिसमें छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार ज़िले के सोनाडीह लाइम्स्टोन खदान का चयन मॉडल खदान के तौर पर किया गया है.

इस सर्वे में पूरे खदान के लीज क्षेत्र का सर्वे किया गया, जिससे खदान में सतत खनन प्रक्रिया की जा सकेगी. इस तकनीक से IBM  भविष्य में खदानो का निरीक्षण वर्चूअल थ्रीडी नक़्शे से कर पाएगी.

बता दें कि ड्रोन तकनीक से पारदर्शिता बढ़ जाती है और खदान में सारे नियमों का अनुपालन होना सुनिश्चित हो जाता है. इसके अलावा इस तकनीक से सर्वे में सेफ़्टी भी बढ़ जाती है.  बता दें कि ये सर्वे IBM से आए तीन अधिकारियों के निर्देशन में किया गया.

ये सर्वे छत्तीसगढ़ सरकार से अनुदान प्राप्त स्टार्टप “minocular” (माइनोकूलर) के द्वारा किया गया.