CG Morning News : रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे. सीएम साय आज धमतरी और रायपुर जिले का दौरा करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार,वे दोपहर 12.30 बजे धमतरी जिले के ग्राम परसवानी (मगररोड) के लिए होंगे रवाना. दोपहर 1.00 से 2.00 बजे तक परसवानी में आरक्षित. जिसके बाद सीएम से धमतरी से दोपहर 2.35 बजे से नवा रायपुर पहुंचेंगे. यहां वे दोपहर 2.35 बजे से 5.00 बजे तक रहेंगे मौजूद. मंत्रालय से शाम 5.20 बजे सीएम हाउस वापस लौटेंगे.

महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष आरक्षण की तारीख तय

छत्तीसगढ़ में महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष आरक्षण की तारीख तय हो चुकी है. 7 जनवरी को आरक्षण प्रक्रिया होगी. नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कई फैसले किए गए हैं. बैलट पेपर से नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होंगे. जैसे ही आरक्षण प्रक्रिया समाप्त होगी, चुनाव आयोग को इस बारे में सूचना भेजी जाएगी. आरक्षण के लिए पहले 27 दिसंबर तारीख तय की गई थी. अपरिहार्य कारण से आगे बढ़ाई गई थी आरक्षण की तारीख

नए साल के स्वागत के लिए मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

राजधानी में नए साल के स्वागत के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. भक्त देवी देवताओं का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है. आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की कामना कर रहे है. राजधानी के महामाया मंदिर, आकाशवाणी चौक स्थित काली मंदिर में सुबह से भक्त पहुंच रहे हैं.

मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ में साल 2025 ने ठंड के साथ दस्तक दी है. प्रदेश में अब ठंड बढ़ने लगी है. छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान 32.3 डिग्री सुकमा में दर्ज किया गया है. वहीं पेंड्रारोड सबसे ठंडा रहा, यहां तापमान सबसे कम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया. पेण्ड्रारोड में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री, अंबिकापुर में 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं जगदलपुर में पारा सामान्य से 6.1 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया. दुर्ग में 16.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री ज्यादा है.

राजधानी में आज होंगे विभिन्न कार्यक्रम

तिरंगा यात्रा

छत्रपति शिवाजी स्कूल द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा सुबह 7 बजे श्रीअंबा देवी मंदिर प्रांगण सत्तीबाजार से निकाली जाएगी. यह यात्रा आजाद चौक, तात्यापारा, फूलचौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदर बाजार होते हुए वापस अंबा देवी मंदिर आकर समाप्त होगी.

रक्तदान शिविर

रायपुर में आज संस्था बढ़ते कदम द्वारा मॉडल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. मरीन ड्राइव, तेलीबांधा में शाम 5 से रात्रि 8 बजे तक शिविर लगेगा.

भागवत कथा

पुजारी पार्क पचपेड़ी नाका में शाम 4 से 7 बजे तक वृंदावनवासी कथावाचक श्रीहित ललित की वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है.