रायपुर. सीएम विष्णुदेव साय आज कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम साय सुबह 11.10 बजे आजाद चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. 11.25 बजे शास्त्री चौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करेंगे. वहीं शाम 6.20 बजे WRS कॉलोनी में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. 7.50 बजे रावणभाठा में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. रात 8.40 बजे सीएम साय अपने निवास लौट आएंगे.
डब्लूआरएस ग्राउंड में रावण के 101 फीट पुतले का होगा दहन
रायपुर. असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी गुरुवार को राजधानी सहित पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा. रायपुर का प्रमुख आयोजन डब्लूआरएस ग्राउंड में होगा. यहां रावण के 101 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया जाएगा. इस आयोजन में राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कैबिनेट मंत्री व विधायक शामिल होंगे. इसी तरह बीटीआई ग्राउंड, छत्तीसगढ़ नगर, रावणभाठा मैदान, सप्रे शाला मैदान, दलदल सिवनी सहित अन्य स्थानों पर रामलीला के बाद रावण, मेघनाद व कुंभकरण के विशाल पुतले का दहन किया जाएगा. इस दौरान भव्य आतिशबाजी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

शहर में आज आरएसएस का पथ संचलन
रायपुर. विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर महानगर अंतर्गत संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त विजयादशमी पर पथ संचलन होगा. यह संचलन रायपुर के दर्जनों बस्ती की शाखाओं में होगा. इसमें मुख्य रूप से दीनदयालनगर के डीडी नगर स्थित श्रीराम प्रभात शाखा में संचलन निकलेगा. यह शाखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त संघचालक डॉ. टोपलाल वर्मा की मातृ शाखा है. यहां मुख्य वक्ता क्षेत्र संघचालक डॉ. पूणेंदु सक्सेना होंगे. मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्देशक सतीश जैन रहेंगे.
राजनांदगांव और डोंगरगढ़ में पर्यटक सूचना केंद्रों का आज होगा शुभारंभ
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधासभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल आज राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ के पर्यटक सूचना केंद्रों का शुभारंभ करेंगे. छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा राजनांदगांव में इन पर्यटन सूचना केन्द्रों के शुभारंभ के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शुभारंभ समारोह राजनांदगांव के गौरव पथ स्थित चौपाटी में शाम 5 बजे होगा. कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव और लोकसभा सांसद श्री संतोष पांडे शामिल होंगे. कार्यक्रम में राजनांदगांव और डोंगरगढ़ के पर्यटक सूचना केन्द्रों का लोकार्पण किया जाएगा. पर्यटक सूचना केंद्रों के माध्यम से पर्यटकों को यात्रा मार्ग, ठहरने की सुविधा, धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों तथा स्थानीय कला-संस्कृति की जानकारी सहज रूप से मिल सकेगी. इससे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
मुंगेली और लोरमी दौरे पर रहेंगे उप मुख्यमंत्री अरुण साव
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव आज मुंगेली और लोरमी दौरे पर रहेंगे. जारी कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे नवा रायपुर स्थित निवास से प्रस्थान करेंगे. शाम 4 बजे मुंगेली पहुंचेंगे और 5:30 बजे बीआर साव स्कूल मैदान मुंगेली पहुंचकर दशहरा उत्सव में शामिल होंगे. शाम 7 बजे वे लोरमी के हाईस्कूल पहुंचेंगे और वहां भी दशहरा उत्सव में सम्मिलित होंगे. इसके बाद रात 9 बजे लोरमी से प्रस्थान कर बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे.
कल से शुरू होगा कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम 3 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. 3 अक्टूबर को सभी जिलों के ऑब्जर्वर रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर से अपने-अपने प्रभार जिलों के लिए रवाना होंगे. PCC ऑब्जर्वर भी अपने अपने जिलों का दौरा करेंगे. PCC चीफ दीपक दीपक बैज ने जानकारी देते हुए कहा कि 3 अक्टूबर से संगठन सृजन कार्यक्रम शुरू होगा. नये और मजबूत जिला अध्यक्षों की तलाश करेंगे.
पारंपरिक रंगोली ट्रेनिंग वर्कशॉप 4 से
रायपुर. पारंपरिक कला और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने दो दिवसीय “पारंपरिक रंगोली प्रशिक्षण कार्यशाला’ का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यशाला 4-5 अक्टूबर को घड़ी चौक स्थित टाउनहॉल में होगी. इसमें देश के प्रमुख रंगोली कलाकार प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे. मुख्य प्रशिक्षक रघुराज देशपांडे पुणे और उमेश पांचाल मुंबई होंगे. कार्यशाला में 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भाग ले सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें