CG Morning News : रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुबह 10:10 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर मंत्रालय, महानदी भवन सुबह 10:30 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद 11:30 बजे से लेकर 2:00 बजे तक विभागीय बैठक और समीक्षा में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु साय 2:30 बजे मंत्रालय से रवाना होकर 2:50 बजे को मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.

ED आज करेगी कवासी लखमा से पूछताछ

छत्तीसगढ़ का चर्चित शराब घोटाला मामला में आज पूर्व मंत्री कवासी लखमा से ईडी पूछताछ करेगी. संपत्ति की जानकारी देने के लिए ED ने 2 जनवरी तक का समय दिया था. ED ने नकद लेनदेन के सबूत मिलने की दी जानकारी है. बता दें कि 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री लखमा के निवास में छापा मारा था.

रायपुरवासियों के लिए काम की खबर

रायपुरवासियों के लिए काम की खबर है, अगले चार दिन यानी 7 जनवरी तक मोवा ओवरब्रिज बंद रहने वाला है. दरअसल, यहां डामरीकरण का काम हो रहा है. इसके लिए ओवरब्रिज के नीचे गुमटी और ठेले भी हटाए गए हैं. हालांकि आवागमन करने वाले लोग सर्विस रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे. कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया है.

जल्द होगी जिला अध्यक्ष के नामों की सूची जारी

भाजपा में जिला अध्यक्ष के नामों का सस्पेंस बरकरार है. जल्द ही जिला अध्यक्ष के नामों की सूची जारी होगी. भाजपा की दिल्ली टीम जिला अध्यक्षों के नाम भेजेगी. नामांकन के बाद भाजपा के नए जिला अध्यक्ष घोषित होंगे. सभी 36 जिलों में नए जिला अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. बता दें कि छग भाजपा ने 3-3 नाम का पैनल बनाकर दिल्ली भेजा था.

जैनम मानस भवन में श्रीमद्भगवद् कथा का आज दूसरा दिन

राजधानी रायपुर के जैनम मानस भवन में मिरानी ग्रुप की ओर से भगवताचार्य रमेश ओझा की दिव्य एवं भव्य श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. श्रीमद्भागवत कथा का आज दूसरा दिन है. पहले दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें भगवताचार्य रमेश ओझा, सौम्य दीक्षित, गोस्वामी 108, मगन राजगुरु, पूज्य बापजी गुरु और सकल गुजराती समाज के 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया. नागपुर से आए नासिक ढोल, बग्गी, कार और फूलों की बरसात के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. इसके अलावा अयोध्या धाम से भी साधु-संत यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे .

कांग्रेस पार्षद दल की आखिरी बैठक लेंगे महापौर एजाज ढेबर

महापौर एजाज ढेबर आज कांग्रेस पार्षद दल की आखिरी बैठक लेंगे. नगर निगम के कार्यकाल में अब तीन दिन शेष रह गए है. सोमवार को MIC की शक्तियां प्रशासक को सौंपी गई. अब नागरिकों को हस्ताक्षर सहित कई कामों के लिए भटकना पड़ सकता है. स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी भी अधूरी है.

दीपक बैज की छग न्याय पदयात्रा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज 4 जनवरी को बस्तर में पदयात्रा करेंगे. छग न्याय पदयात्रा खूटपदर से जगदलपुर तक जाएगी. पीसीसी चीफ दीपक बैज 4 सूत्रीय मांग लेकर ये पदयात्रा करने जा रहे हैं. नागनार स्टील प्लांट विनिवेशीकरण का विरोध किया जाएगा. वहीं NMDC मुख्यालय को बस्तर में लगाने की मांग
करेंगे.

बोर्ड एग्जाम से पहले 10वीं और 12वीं के छात्र देंगे मॉक टेस्ट

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट सुधारने की कवायद जारी है. बोर्ड एग्जाम से पहले 10वीं और 12वीं के छात्र मॉक टेस्ट देंगे. 6 से 14 जनवरी तक टेस्ट एग्जाम होंगे. एक मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू होनी है. 20 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए 10वीं और 12वीं के 5 लाख 71 हज़ार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. इसके लिए 58 नए परीक्षा केंद्र बनाए जाने की तैयारी हो रही है. पिछली बार 2477 केंद्र बनाए गए थे.