CG Morning News: रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दंतेवाड़ा जिले के बड़ेबचेली, सुकमा और कोण्डागांव के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान तीनों जिलों में वृहद पैमाने पर विकास कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. मुख्यमंत्री कोण्डागांव में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे. सीएम साय 13 जनवरी को दंतेवाड़ा जिले के प्रवास के दौरान जिलेवासियों को 160 करोड़ 73 लाख 21 हजार रूपये की लागत वाले 501 विकास कार्यों की सौगात देंगे.
राज्य युवा महोत्सव का आज दूसरा दिन
रायपुर में 3 दिवसीय राज्य युवा महोत्सव का आयोजन हो रहा है. युवा महोत्सव के दूसरे दिन आज “सुपर 30” फेम आनंद कुमार युवाओं से संवाद करेंगे. कल 14 जनवरी को राज्यपाल रमेन डेका विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे. वहीं सुप्रसिद्ध कवि “डॉक्टर कुमार विश्वास” और स्थानीय कवि कवि सम्मेलन में समा बांधेंगे.
आरंग और मंदिरहसौद में ब्लाक कांग्रेस की आज होगी बैठक
राजीव भवन आरंग में आज दोपहर 12 बजे और यादव भवन मंदिरहसौद में दोपहर 2 बजे आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक होगी. आरंग के बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधोराम वर्मा के साथ आरंग नगर पालिका चुनाव प्रभारी राजेंद्र साहू उपस्थित रहेंगे. वहीं मंदिरहसौद में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधोराम वर्मा के साथ मंदिरहसौद नगर पालिका चुनाव प्रभारी सुनील महेश्वरी उपस्थित रहेंगे. ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग अध्यक्ष कोमल सिंह साहू ने बैठक में सभी वरिष्ठजन, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, पार्षदगण, पूर्व एल्डरमैन, छाया पार्षदगण, कांग्रेस सेवादल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, किसान कांग्रेस, राजीव युवा मितान क्लब, एनएसयूआई, बूथ अध्यक्षगण, जोन अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित कांग्रेस जनों को शामिल होने की अपील की.
नेशनल गेम्स में हैंडबॉल की टीम भेजने आज होगा ट्रॉयल
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ से हैंडबॉल की टीम भेजने आज चयन ट्रॉयल होगा. पुरुष हैंडबॉल का ट्रॉयल छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक की उपस्थिति में आज भिलाई के हैंडबॉल कॉम्प्लेक्स में होगा. वहीं छत्तीगसढ़ की बीच महिला हैंडबाल टीम अभी असम में मैच खेल रही है. वहां टीम की हार-जीत नेशनल गेम्स की पात्रता तय करेगी. चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड की मूल प्रति एवं फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, विभाग से सर्विस सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य है अन्यथा उन्हें चयन स्पर्धा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
टेकारी मांढर कॉलोनी में दो दिवसीय 5 कुण्डीय गायत्री दीप महायज्ञ
टेकारी मांढर कालोनी में आज और कल 5 कुण्डीय गायत्री और दीप महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रथम दिन कलश यात्रा तथा संगीत प्रवचन किया जाएगा. दूसरा दिन सामुहिक जप, ध्यान (पंचकोषीय) प्रज्ञा योग-व्यायाम, गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार, पुंसवन, अन्नप्रासन, मुंडन एवं दिक्षा संस्कार, विवाह संस्कार, जन्म दिवस निः शुल्क किया जायेगा.
पूनम की बड़ी पूजा
श्रीसीमंधर स्वामी जैन मंदिर एवं दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में पूनम की बड़ी पूजा, प्रातः 9.30 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें