दंतेवाड़ा। जिले में डीआरजी जवानों (DRG Jawan) को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 1 लाख के इनामी नक्सली कोसा मड़काम (kosa madkam) को गिरफ्तार किया है. जवानों ने इसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.

सब जोनल नक्सली कमांडर विमल गिरफ्तार; दो दर्जन नक्सली वारदातों में था शामिल

कोसा मड़काम पर हत्या, लूट जैसे कई मामले थाने में दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव (Superintendent of Police Abhishek Pallav) ने बताया कि नक्सली लंबे समय से सक्रिय था.

आदिवासी नाबालिग बना नक्सली, पुलिस ने भी स्वीकारी यह बात

अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सली आगजनी लूट जैसी कई वारदातों में शामिल था. पुलिस को इसकी लंबे समये से तलाशा थी. डीआरजी और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है.
खूंखार नक्सली नेता की तस्वीर: नक्सलियों ने जारी की 1 करोड़ के इनामी नक्सली नेता RK के अंतिम संस्कार की फोटो, बड़ी संख्या में दिखे नक्सली…
बता दें कि 1 लाख के इनामी नक्सली कोसा मड़काम (kosa madkam) को कटेकल्याण थाना क्षेत्र के सुरनार और टेटम के बीच जंगलों से घेराबंदी कर दबोचा गया है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें