जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले का मास्टर माइंड मोस्ट वांटेड नक्सली बस्तर का हिड़मा है. नक्सली कंमाडर हिडमा के नेतृत्व में नक्सलियों का समूह जवानों पर अटैक किया था. इस हमले में सुरक्षाबल को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. इस हमले से देश दहल उठा है. अब नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े अभियान का खाका तैयार किया गया है. इस प्लानिंग में नक्सलियों के टॉप कमांडरों का नाम शामिल हैं, जो आने वाले दिनों में मार गिराए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजदूगी में नक्सलियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया है.
इसे भी पढ़ें: बीजापुर में खूनी मंजर: जानें कब, कैसे और कहां-कहां बरपा ‘लाल आतंक’ का कहर ?
जगदलपुर में उच्च स्तरीय बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सली संगठन पर करारा प्रहार के लिए कई दिशा निर्देश दिए. अमित शाह ने कहा कि शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं, उनका यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. ये लड़ाई रुकेगी नहीं और गति से आगे बढ़ेगी. इसके अलावा ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जाएगा.
भोले-भाले युवाओं का ब्रेनवाश करते हैं नक्सली
मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर्स की लिस्ट बनाई है. इन खूंखार नक्सलियों के खिलाफ जल्द ही बड़ा ऑपरेशन शुरू करेंगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन प्रहार-3 के तहत बड़े नक्सलियों को निशाना बनाने की तैयारी है. ये खूंखार नक्सली भोले-भाले युवाओं का ब्रेनवाश करते हैं. उनको नक्सल गतिविधियों में शामिल करने के लिए उकसाते हैं. इन सबका अब खात्मा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: नक्सली मुठभेड़ स्थल से आ रही परेशान करने वाली तस्वीरें, 25 से ज्यादा जवान लापता, शहीद जवानों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
सुकमा के जंगलों में छिपकर बनाता है निशाना
बस्तर के सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के टॉप कमांडर्स की लिस्ट बनाई है, उसमें PLGA-1 का सबसे बड़ा कमांडर हिडमा का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है. सुरक्षा बलों को हाल ही में पता चला है कि वो सुकमा के जंगलों में छिपकर सुरक्षा बलों को निशाना बना सकता है. सूत्रों की मानें तो इस लिस्ट में सिर्फ हिडमा ही नहीं कई दूसरे नक्सली लीडर्स का नाम भी शामिल है.
नक्सलियों के टॉप कमांडर की लिस्ट तैयार
- हिडमा, नक्सली मिलिट्री COY, 6 का टॉप कमांडर
- कमलेश उर्फ लछु, नक्सली मिलिट्री नंबर- 1 का कमांडर
- साकेत, नुरेती, नक्सली प्लाटून नंबर- 1 का कमांडर
- लालू दंडामी, प्लाटून नंबर -1 का नक्सली कमांडर
- मंगेश गोंड, प्लाटून नंबर-2 का कमांडर
- राम जी, प्लाटून नंबर-2 का कमांडर
- सुखलाल, मिलिट्री, प्लाटून नंबर-17 का कमांडर
- मलेश, डीवीसीएम मिलिट्री प्लाटून नंबर- 16 कमांडर
कौन है मोस्ट वांटेड नक्सली हिडमा ?
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुये नक्सली हमले का मास्टर माइंड मोस्ट वांटेड नक्सली बस्तर का हिड़मा है. पुलिस के खुफिया विभाग और नक्सल विरोधी ऑपरेशन में शामिल वरिष्ठ अफसरों की मानें तो मोस्ट वांटेड नक्सली नेता रमन्ना जिसके सिर पर 1.4 करोड़ रुपये का इनाम था. उसकी मौत के बाद सुरक्षाबलों को अब उससे भी ज्यादा क्रूर और दुर्दांत नक्सली हिडमा से निपटना पड़ेगा.
नक्सलियों ने हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने की कमान हिडमा को दी है. लिहाजा हिडमा का रमन्ना की जगह लेना नक्सल विरोधी अभियान में लगे अन्य सुरक्षाबलों के लिए अच्छी खबर नहीं है, लेकिन लगातार उसे ढूढ़ने और खत्म करने की लगातार कोशिशें होती रही. फोर्स को अबतक हिड़मा को पकड़ने और खत्म करने में सफलता नहीं मिल पाई है. लगातार बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में हिड़मा का ही हांथ रहा है.
छत्तीसगढ़ के नक्सल बेल्ट की कमान
3 अप्रैल को हुई घटना में भी हिड़मा की तर्रेम इलाके में होने की जानकारी पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया था, लेकिन इसमें फोर्स को सफलता नहीं मिल पाई, बल्कि जवान हिड़मा के गैंग और एम्बुश में फंस गए. नक्सल विरोधी अभियानों में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीपीआई माओवादी केंद्रीय समिति ने हिडमा को स्पेशल जोनल कमेटी डीकेएसजेसी का प्रमुख बनाया है. हिडमा को छत्तीसगढ़ के नक्सल बेल्ट में सुरक्षाबलों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने और उसे अंजाम देने की जिम्मा सौंपा गया है.
हिडमा पर 50 लाख का इनाम
हिड़मा पर छतीसगढ़ पुलिस ने 50 लाख का इनाम रखा है. तेलंगाना पुलिस ने हिड़मा के पर अलग इनामी राशि रखी गई है. नक्सलियों ने टीसीओसी यानी टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन के तहत यह हमला किया है, जिसमें उनका मकसद होता है कि ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा बलों पर हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचाए.
क्रूर और दुर्दांत नक्सली हिडमा के कब्जे में लापता जवान !
इसके अलावा मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के बाद से लापता जवान हिड़मा के कब्जे में है. कोबरा बटालियन का जवान राकेश्वर सिंह मनहास हिडमा के कब्जे में है. नक्सलियों ने पत्रकारों को फोन कर जानकारी दी है. फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
तीन मार्च को दहल उठा देश
बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों के शहादत हुई है. डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साढ़े चार घंटे तक मुठभेड़ चली. बड़ी संख्या में नक्सली भी हताहत हुए हैं. मारे गए नक्सलियों की बॉडी को ट्रैक्टरों में भरकर नक्सली ले गए हैं. 30 घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें 7 का इलाज रायपुर और 23 का बीजापुर में चल रहा.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें