बीजापुर। नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. नक्सली ग्रामीण और अंदरूनी इलाकों में दहशत फैलाने के लिए बिजली की पोल को उखाड़कर फेक दिया है. कई जगहों पर तोड़फोड़ किया है. इस कायराना हरकत से तकरीबन 15 गांव में अंधेरा छा गया है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें: 1 लाख इनामी समेत 2 नक्सली गिरफ्तार, 2 किलो के 2 टिफिन बम बरामद

दरअसल, कुटरू से बेदरे तक जाने वाली 11 केव्ही की मेन लाइन को बीती रात नक्सलियों ने पेड़ गिराकर धराशायी कर दिया. इससे क्षेत्र के करीब 15 गांव में अंधेरा पसर गया है. पेड़ गिरे होने की वजह से मार्ग जाम हो गया था. इसे बहाल कर का काम चलया जा रहा था. शुक्रवार तक इस इलाके में बिजली बहाल होने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: ‘लाल आतंक’ पर जवानों का करारा प्रहार, मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, 2 महिला भी शामिल

सीएसईबी की टीम रवाना

मिली जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ ब्लॉक के बेदरे तक जाने वाली 11 केव्ही की मेन लाइन के 6 खंबों को पेड़ गिराकर धराशायी कर दिया गया है. इससे इस क्षेत्र के अंबेली, करकेली, बेदरे सहित करीब 15 गांव में अंधेरा पसर गया है. इस बात की खबर लगते ही सीएसईबी की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: अक्सर मार्च-अप्रैल में ही नक्सली क्यों खेलते हैं ‘खून की होली’, जानिए बड़ी घटनाएं ?

नक्सलियों ने 6 खबों को नुकसान पहुंचाया

सीएसईबी के ईई पीआर साहू ने बताया कि कुटरू से बेदरे की मेन लाइन में पेड़ गिराकर 11 केव्ही के 6 खबों को नुकसान पहुंचाया गया है. इससे गुरुवार सुबह से इस इलाके के करीब 15 गांव में बिजली ठप हो गई है. साहू के मुताबिक जल्द ही इस इलाके में बिजली आपूर्ती बहाल कर दी जाएगी. दूसरी ओर पेड़ गिराए जाने की वजह से रास्ता भी जाम हो गया था, जिसे बहाल करने का काम चल रहा है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें