शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वीवी विहार गली नंबर 3 के बंद घर में आबकारी विभाग ने छापेमारी की. जहां से कई महंगी शराब बरामद हुई है. घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी और विदेशी शराब बरामद हुई है. हैरानी की बात ये है कि इसमें से कई ब्रांड ऐसे हैं, जो छत्तीसगढ़ में बिकती तक नहीं. आबकारी विभाग में रजिस्टर्ड नहीं है. इससे ऐसा लग रहा है राजधानी में किसी बड़ी पार्टी में खपाने की तैयारी थी, लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर पानी फेर दिया.

आबकारी विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश निर्मित करीबन 100 पेटी शराब बरामद जब्त किया गया है. जब्त शराब की कीमत करीबन 30 लाख रुपए आंकी गई है. जिला आबकारी विभाग की त्योहार से पहले ये बड़ी कार्रवाई है.

जिला आबकारी उपायुक्त अनिमेश नेताम ने बताया कि वीवी विहार स्थित गली नंबर 3 से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया गया है. विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बंद मकान में अवैध अंग्रेजी शराबों को रखा गया है. जब्त शराब की कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई है, जिसमें कई महंगे ब्रांड मिले हैं. अब शराब असली ब्रांड है या नहीं, इसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीने से शराब की बिक्री में अनुमानित करीब 17 करोड़ रुपये आ रही थी, जबकि त्योहारों के वक्त ये आंकड़ा 20-25 करोड़ तक पहुंच जाता था. यही कारण है कि विभाग को आशंका हुई कि अन्य राज्यों से शराब की बड़ी खेप प्रदेश के विभिन्न जिलों में संभावत खपाई जा रही है. शायद यही कारण है कि सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंच रहा था, जिसके बाद अवैध शराब बेचने वालों को शॉर्ट लिस्ट कर कड़ी निगरानी रखी गई. फिर खुलासा हो पाया.

बरामद ब्रांड्स के नाम

रॉयल सेल्यूट, ब्लैक लेबल, रेड लेबल, जैक डेनियल्स, चिवास रीगल, ग्लेंफिडिच, ग्रे-गोआ, हंड्रेड पाइपर्स, सिग्नेचर, मैंकलेन
समेत कई विदेशी ब्रांड की शराब जब्ती की गई है. इस कार्रवाई में नीलम किरण, जीआर आणे, सुप्रिया तिवारी, पंकज कुजूर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें