राजनांदगांव। नगर निगम की तरफ से मेडिकल कॉलेज परिसर में रैन बसेरा बनाया गया है. यहां महापौर निधि से 50 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त मेयर केयर कोविड सेंटर प्रारंभ किया जाएगा. जिसका आज जिलाधीश टी.के. वर्मा ने महापौर हेमा देशमुख की मौजूदगी में निरीक्षण किया. मेडिकल स्टॉफ उपलब्ध कराने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेग को निर्देश दिया है.
निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्मित रैन बसेरा में महापौर निधि से 50 बिस्तर मेयर केयर कोविड सेंटर प्रारंभ किया जा रहा है. 50 बैड में से 25 पुरूष और 25 महिला के लिए अलग-अलग बेड रखा गया है. जिसमें 35 ऑक्सीजन वाले बेड रखा जाएगा. वर्तमान में 13 यूनिट डुएल फ्लो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मंगाया गया है. जिससे 26 मरीजों को ऑक्सीजन मिल सकेगा. इसके अलावा महिला पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की गई है. मेडिकल स्टाफ के लिए भी अलग से शौचालय बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के ‘ऑक्सीजन मैन’ राजू बने मिसाल, ऐसे दे रहे जरूरतमंदों को फ्री ऑक्सीजन
जिलाधीश टी.के. वर्मा ने कहा कि हर मरीज के लिए बेड नंबरिंग होना चाहिए. अपने-अपने सामान का उपयोग स्वयं करेंगे. किसी और मरीज का समान उपयोग नहीं करेंगे. इस संबंध में सूचना बोर्ड लगाया जाए. उन्होंने अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेग को कोविड सेंटर के लिए अलग से मेडिकल स्टॉफ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, जो हर समय उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि गंभीर हालत के मरीजों को मेडिकल कॉलेज में ही रखा जाएगा. सामान्य कोरोना पॉजिटिव और ऑक्सीजन के जरूरतमद मरीजों को यहां रखा जाए. इसके अलावा मरीजों के भोजन आदि के लिए समाजसेवी संस्था से सम्पर्क करा जाए.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: रायपुर के इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से थमीं मरीज की सांसें, अपनों के सामने तोड़ा दम
महापौर हिमा देशमुख ने कहा कि अभी और भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मंगाया जाए. जिससे हम सभी मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा दे सके. उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टॉफ उपलब्ध होते ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए मेयर केयर कोविड सेंटर प्रारंभ किया जाएगा.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें