बिलासपुर. CG 22 T 5234 के अंदर से बिलासपुर पुलिस को दर्जनों नोटों के बंडल मिले है. इतना सारा कैश देखकर पहले तो बिलासपुर पुलिस के भी होश उड़ गए.

कैश की गिनती शुरू हुई तो पता चला कि ये 34 लाख से अधिक है. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों से भी पूछताछ की. लेकिन पुलिस को पैसे किसके है इस संबंध में कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले है,

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये कैश राजस्थान में मजदूरों को मजदूरी लेने के लिए ले जाई जा रही थी. ये पूरा मामला हिर्री थाना क्षेत्र का है. वहीं अब पुलिस ने आयकर विभाग को पूरे मामले की जानकारी दे दी है.

बिलासपुर पुलिस के मुताबिक कार में इतना कैश ले जाने वाले आरोपियों में मनहरण साहू पिता राधेश्याम साहू निवासी बलौदाबाजार, निमिश पटेल पिता उदयराम निवासी बलौदाबाजार, कृपाल पटेल पिता श्याम पटेल निवासी महासमुन्द, ऱूखमन नायक पिता श्याम सुन्दर निवासी पन्डरीपानी निवासी महासमुन्द, मन्नूलाल निषाद पिता रधिलाल निषाद निवासी महासमुन्द, गौरीशंकर खैरवार पिता लक्ष्यराम खैरवार निवासी बलौदा बाजार शामिल है.

 महाराष्ट्र के गोंदिया से आकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में  कार के अंदर एक लंबा खेल खेलने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिलासपुर के पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये पूरी कार्रवाई सिरगिट्टी थाना पुलिस ने की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नया बस स्टैंड के उदय होटल के पास  ये खेल चल रहा था. जिसमें कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. (ये खबर पूरी पढ़ने के लिए यहां Click करें)

 

बड़ी कार्रवाईः बिलासपुर से जुड़े पोर्नोग्राफी के तार…

साल 2009 में टीवी सीरियल फुलवा से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी आज टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं. (ये खबर पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

 

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जन्नत की प्रॉपर्टी की कीमत सात करोड़ रुपए है.
  • उनकी नेटवर्थ एक मिलियन  डॉलर यानी 7.12 करोड़ रुपए है.
  • एक्टिंग के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट और एड भी करती हैं.
  • जन्नत जुबैर रहमानी टीवी सीरियल के अलावा फिल्मों और कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं.