पुरषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। कुरूद गांव में बिजली की तार टूटने से 5 एकड़ धान की फसल में आग लग गई, जिससे फसल जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था. किसान सिर पर हाथ रखकर रो रहे हैं. किस्मत को कोस रहे हैं.

धान की फसल में आग

जानकारी के मुताबिक कुरूद गांव के किसान उत्तम और लल्लूराम के खेत में आग लगी है. ग्रामीणों के मुताबिक घटना दोपहर 2 बजे की है. खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की तार टूटकर खेत में जा गिरी, जिससे धान की फसल में अचानक आग लग गई.

इसे भी पढ़ें:  पेड़ों का कत्ल: राजधानी के नामी उद्योगपति ने 5000 वृक्षों का करा दिया ‘खून’, लीपापोती में जुटा प्रशासन, तो क्या सांठगांठ ?

धान की फसल जलकर खाक

धान की खेत में आग लगने की खबर भी गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक किसान को धान की फसल जलने से बड़ा नुकसान हो चुका था.

इसे भी पढ़ें: शादी के दिन दुल्हन के पिता की मौत, 95 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

देखें वीडियो-

ग्रामीणों के बताया कि आग लगने की जानकारी फोन पर बिजली विभाग के अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन कोई नहीं पहुंचा. पीड़ितों ने शासन से नुकसान के मुआवजे की मांग की है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक