बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आसमानी आफत से एक ही परिवार के 5 लोग चपेट में आ गए हैं, जबकि 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं 2 महिलाएं अब भी बेहोश हैं. ये पूरा मामला चिन्नाकवाली के नयापारा का है.

दरअसल, बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से बीजापुर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं आकाशीय बिजली भी अपना कहर बरपा रही है. इतना ही नहीं इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति है, जिसके कारण बेहोश महिलाओं को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका है. बाढ़ कब खत्म हो उसका इंतजार किया जा रहा है. अस्पताल पहुंचाने में ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही हैं. मामला मोदकपाल थाना क्षेत्र का है.

इधर बारिश के चलते मोदकपाल थाना के पास रपटा डूब गया है. जिसके चलते बीजापुर भोपालपट्टनम नेशनल हाइवे पर आवाजाही थम गई है. इसी तरह बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर पदेडा और पोंजेर नाला भी उफान पर होने से चेरपाल-गंगालूर समेत दर्जनों गांवों टापू में तब्दील हो गए हैं.

इसके अलावा जिला मुख्यालय से लगे कोकड़ापारा में नाले के जल स्तर ने लोंगो के सामने बाढ़ जैसे हालात खड़े कर दिए हैं. यहां लोगों को रेस्क्यू करने का काम लगातार किया जा रहा है. बाढ़ के चलते घरों में पानी घुस गया है.

बाढ़ में बहे मवेशी

क्षेत्र में बाढ़ आने से आफत मची हुई है. बताया जा रहा है कि पदेडा नाले में 4 से 5 मवेशी पानी के तेज बहाव में बह गए. नगरसेना प्रमुख निर्मल साहू ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है.

लोगों ने बताया कि मवेशियों को उनके मालिक ने नाले से कुछ दूरी पर बांध कर रखा था, लेकिन रात में हुई मूसलाधार बारिश से नाले का जल स्तर बढ़ गया, जिसमे मवेशी बह गए. बहरहाल आज दूसरे दिन भी बीजापुर में बारिश जारी है, ऐसे में हालात और भी बिगड़ने की संभावना है. बचाव दलों को अलर्ट कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus