सत्यपाल, रायपुर। राजधानी रायपुर में आज किसान आंदोलन के समर्थन में मशाल रैली निकाली गई. जानकारी के मुताबिक 27 सितंबर को भारत बंद सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ ट्रेड यूनियन संयुक्त मंच के बैनर तले मशाल जुलूस निकाला गया. साथ ही किसान विरोधी क़ानून को वापस लेने और बढ़ती महंगाई से निजात के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बंद का आह्वान किया गया. प्रदेश से 500 ज़्यादा अलग अलग संगठनों का भारत बंद का समर्थन मिला है.

धर्मराज महापात्रा ने कहा कि खेत और किसानों को बचाने के लिए जारी किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय स्तर पर भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसी बंद के समर्थन में ट्रेड यूनियन संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के बैनर तले छत्तीसगढ़ के 500 से ज़्यादा अलग अलग संगठनों ने भारत बंद को समर्थन दिया है.

उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए आज मशाल जुलूस निकाला गया है. वहीं कहा कि जो किसान विरोधी कृषि क़ानून पारित किया गया है. यह किसानों के बग़ैर सहमति से कारपोरेट जगत को फ़ायदा होने के लिए अब ये पारित किया गया है. पिछले 10 माह से जारी आंदोलन के बाद सरकार ने किसानों का नहीं सुना.

वहीं तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि 27 सितंबर के भारत बंद को आम जनता से लेकर कर्मचारी से लेकर किसान मज़दूर सभी का समर्थन मिला रहा है. लगातार बढ़ती महंगाई देश के सम्पत्ति को प्राइवेट हाथों में भी बेचना किसानों के अहित में फ़ैसला लेना किसान विरोधी क़ानून पारित करना इसी के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया. किसी के समर्थन में आज मशाल जुलूस निकाला गया.

इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण