जगदलपुर। जगदलपुर में बाघ की खाल के साथ 5 पुलिसकर्मी, 2 स्वास्थ्य कर्मी और 1 सिविलियन को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि बाघ की खाल दंतेवाड़ा जिले से जगदलपुर के रास्ते रायपुर भेजा जा रहा था. मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें: Exclusive: बाघ की खाल मामला, टीआई और 2 एएसआई को बचाने में लगा पुलिस अमला… जाने कैसे हुआ ये खुलासा

जगदलपुर रेंज अफसर देवेंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार के तड़के 3 बजे जगदलपुर शहर के अंदर पकड़ा गया. मामले में एक आरोपी अब भी फरार है. बीजापुर जिले और दंतेवाड़ा जिले में पदस्थ 6 पुलिसकर्मी, 2 स्वास्थ्यकर्मी और एक सिविलियन की मदद से बचेली गांव गए थे. बचेली गांव से बाघ की खाल को गाड़ी में लोड़कर जगदलपुर की ओर रवाना हो गए.

गाड़ी रोक कर ली गई तलाशी

इस बात की जानकारी वन विभाग को लग गई. खाल तस्करों को पकड़ने जाल बिछाया गया. तड़के सुबह 3 बजे जैसे ही आरोपी सिरहासार के पास पहुंचे. वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने गाड़ी रोक कर तलाशी ली. इस दौरान कार की डिक्की में रखी बाघ की खाल बरामद हुई.

एक फरार पुलिसकर्मी की तलाश जारी 

मुख्य वन संरक्षक एके श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों ने बाघ की खाल को वन विभाग के सामने खरीदकर लाने की बात बताई है. इसके अलावा आरोपियों ने खाल को रायपुर ले जाने की बात स्वीकार किया है. मामले में एक पुलिसकर्मी फरार बताया जा रहा है. इन पुलिस कर्मियों में 3 बीजापुर और 2 दंतेवाड़ा में पदस्थ हैं, जबकि 2 स्वास्थ्य कर्मी बीजापुर जिले में कार्यरत हैं. अब सभी पुलिस के शिकंजे में हैं. एक फरार पुलिसकर्मी की तलाश जारी है.

खबर प्रकाशित होने के बाद हुई कार्रवाई

बता दें कि पुलिस विभाग ने अपने कुछ पुलिसकर्मियों को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम की खबर प्रकाशित होने के बाद सभी आरोपियों पर कार्रवाई की गई. अब भी एक आरोपी पुलिसकर्मी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.