राजनादगांव. बसंतपुर थाना क्षेत्र के नंदई में बुधवार को दो युवकों की हत्या मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीएसपी गौरव राय ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि दोनों हत्याकांड में शामिल 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आपसी विवाद के चलते हत्या की गई है.

हत्या की सूचना पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सीआर चन्द्रा के नेतृत्व में चार टीम गठित की गई थी. पूछताछ करने पर माजरा सामने आया कि रात को मृतक कान्हा सारथी का झगड़ा नंदई के मोहन लाल यादव के साथ हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए आरोपी मोहन यादव अपने साथी गोलू उर्फ प्रसांत पवार, राहूल पवार को कान्हा द्वारा मारपीट करने के बारे में बताया. बदला लेने की नीयत से घटना के मास्टर माइंड प्रशांत पवार ने मोहल्ले के लड़का ओमप्रकाश उर्फ राजा, दुर्गेश नेताम, सोहेल खान, छगन उर्फ बिल्लू, राजा उर्फ ओम प्रकाश सिन्हा, रूपेश नेताम, कुशल साहू, सुनील यादव एवं अन्य लड़के के साथ आपस में बैठकर कान्हा सारथी को मारने की योजना बनाई.

कान्हा सारथी को मोहल्ले के गली तरफ घुसाने का काम बिल्लू और मोहन को सौंपा. योजना के मुताबिक बिल्लू साहू ने कान्हा सारथी और रहीम खान को सदाबम चाय की दुकान में लाया और कान्हा को देख कर मोहन यादव दम है तो आजा कहकर नाचते हुए चिढ़ाने लगा. प्रशांत पवार तलवार लेकर अपने साथियों के साथ लाठी डंडा, चाकू लेकर कान्हा सारथी को मारने लगे, तभी नंदई का लड़का जितेन्द्र साहू इसे क्यों मार रहे हो छोड़ो बोला तब कान्हा का साथी समझकर आरोपी सोहेल खान ने जितेन्द्र के पैर में चाकू मार दिया. तब सब को पता चला कि जितेन्द्र साहू अपने मोहल्ले का साथी है, जिसे बचाने के लिए राजा, अमित, गोपी किसी राहगीर की बाइक में बिठाकर जिला अस्पताल ले गए, जहां उसकी मृत्यु हो गई.

आरोपियों ने सामान्य विवाद लड़ाई झगड़ा को लेकर तैस में आकर मृतक कृष्णा उर्फ विकास सारथी निवासी गौरीनगर को योजनाबद्ध तरीके से एकराय होकर चाकू, तलवार, लाठी-डंडा से मारकर हत्या की. छुड़ाने आए जितेन्द्र साहू को भी चाकू मारकर हत्या की. अभी तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना में प्रयुक्त आलाजरब चाकू बरामद किया गया है.