सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ कोरोना से राहत भरी खबर सामने आई है. प्रदेश में पिछले 3 दिन में करीब 35 हजार मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. इसमें अस्पताल और होम आइसोलेशन दोनों के कोरोना मरीज शामिल है. प्रदेश में अब तक 4 लाख 10 हजार 913 मरीजों ने कोरोना से जंग जीता है.

प्रदेश में रोज बड़ी संख्या में कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. 18 अप्रैल को एक ही दिन में 14 हजार 75 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले तीन दिनों में प्रदेश भर में 34 हजार 961 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं. प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, कोविड केयर सेंटरों और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 11 हजार 807 मरीज 16 अप्रैल को और 9079 मरीज 17 अप्रैल को स्वस्थ हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: रायपुर के इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से थमीं मरीज की सांसें, अपनों के सामने तोड़ा दम

वहीं 18 अप्रैल को रायपुर जिले में 4627, दुर्ग में 3092, महासमुंद में 1284, बिलासपुर में 925, राजनांदगांव में 752 और रायगढ़ में 584 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- छग कांग्रेस मॉनिटरिंग सेल के झूठे दावे: सरकार की दी जानकारी को ही बताया फेक, किरकिरी के बाद हटाया पोस्ट

पिछले तीन दिनों में स्वस्थ हुए लगभग 35 हजार कोरोना संक्रमितों में से 34 हजार 447 ने होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवाया है. वहीं पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद 514 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों से डिस्चार्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के ‘ऑक्सीजन मैन’ राजू बने मिसाल, ऐसे दे रहे जरूरतमंदों को फ्री ऑक्सीजन

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए पांच लाख 44 हजार 840 मरीजों में से चार लाख दस हजार 913 लोग ठीक हो चुके हैं. इनमें से एक लाख 12 हजार 595 संक्रमितों का कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज किया गया है. वहीं दो लाख 98 हजार 318 मरीजों ने होम आइसोलेशन में उपचार कराकर कोरोना को मात दी है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें