नितिन नामदेव, रायपुर. भाजपा वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम ने सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा है कि, बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. सुदूर इलाकों में धर्मांतरण का खुला खेल हो रहा है. सरकार के संरक्षण में ये काम किए जा रहे हैं. सीधे सरल आदिवासी समाज को टारगेट किया जा रहा है. उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. बीजेपी के बेगुनाह कार्यकताओं को जेल में डाला गया है.

आगे उन्होंने कहा, पूरे प्रदेश में धर्मांतरण का खेल चल रहा है. चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस मतांतरण कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ता बीजापुर मंडल अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. कांग्रेस के द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है.
जमीनों की हेराफेरी की जा रही है. मरे हुए व्यक्ति को जिंदा बताकर जमीन हड़पने का कार्य किया जा रहा है, जो बलरामपुर में हुआ है.

आगे उन्होंने यह भी बताया कि, प्रदेश के 11 लोकसभा क्षेत्रों की दृष्टिकोण से चुनावी योजना बनाई जा रही है. 90 विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया गया. धरातल का जायजा लिया गया है. राजनैतिक दृष्टि से जो हालात है, उसकी ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की गई है. सभी ने इस बैठक में चर्चा करके अपनी रिपोर्ट दी है.