महासमुंद, जांजगीर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार बदमाशों से पुलिसकर्मी मार खा रहे हैं. इस खबर से पुलिस प्रशासन में तहलका मचा हुआ है. हाल ही में तीन जिलों में बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को पीट दिया, लेकिन मजाल है कि पुलिसकर्मी दहशतगर्दों के लिए सख्ती दिखाएं. हाल ही में बलौदाबाजार में एक ट्रैफिक पुलिस को एक बदमाश ने डंडा टूटते तक पीटा था, जिसके बाद मार खाने वाले जवान को SP साहब ने 500 का इनाम दिया था. इससे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि सरायपाली में पुलिस की टीम जुआरियों से मार खा गई. इसके साथ ही जांजगीर चांपा में भी 2 पुलिसकर्मियों को बदमाशों ने पीटा. इन वारदातों से खाकी बार-बार दागदार हो रही है, लेकिन पुलिसिंग व्यवस्था ठीक नहीं हो रही है. SP साहब इनाम बांटने में मशगूल हैं. वहीं बिलासपुर और रायपुर रेंज के IG साहब की इन सब नजर नहीं पड़ रही है.

फड़ में दबिश देने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर जुआरियों का हमला, दो आरक्षक घायल

दरअसल, महासमुंद के सरायपाली पुलिस की टीम ASI बसंत पाणिग्रही के नेतृत्व में बिरकोल गांव पहुंची. टीम में लगभग 5 लोग थे. इसमें एक प्रधान आरक्षक और तीन आरक्षक शामिल थे. पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ लिया. 6 जुआरी पुलिस की गिरफ्त में आ गए थे. इसके बाद गांव वाले उग्र हो गए. पुलिस वालों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी. आरक्षकों ने भाग कर अपनी जान बचाई, जबकि ASI और हवालदार को बंधक बना लिया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तर किया है, जिसमें चन्द्रकिशोर साहू, अर्जित साहू, मुकेश निषाद, परदेशी निषाद, दामोदर निषाद, विनोद निषाद, आनंद निषाद, राकेश साहू और प्रहलाद शामिल है.

CG BREAKING: IPS उदय किरण समेत 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज, CID को सौंपी गई जांच डायरी…

इसके अलावा जांजगीर-चांपा जिले में बदमाशों ने पुलिस का भी कोई डर नहीं रहा. इसका नजारा अड़भार चौकी क्षेत्र में देखने को मिला, जहां दिवाली एक दिन पहले जुआ पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर जुआरियों ने हमला कर दिया. हमले में घायल दो पुलिस आरक्षक घायल हो गए. घायलों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.

दुष्कर्म पीड़िता के आत्महत्या के एक दिन बाद थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस बिरकोल गांव में सिविल ड्रेस में पहुंची थी. इस बीच गांव में आने की बात करते हुए उनसे अभद्र व्यवहार कर रहे थे. बाद में सरायपाली टी. आई. मौके पर गांव वालों को समझाया, जिससे गांव वाले बड़े मान मुलव्वल के बाद माने और उन्हें रिहा किया. पुलिस ने इस मामले को दबा कर रखा था अज्ञात लोगों पर लूट का एफ. आई.आर.दर्ज किया गया है. सम्भवतः आज कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो गई है.

बेटी की शादी की थी चिंता, कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अब देखना यह है कि क्या महासमुंद पुलिस अधीक्षक इन पुलिसकर्मियों को इनाम देंगें, क्योंकि कुछ दिन पहले बलौदाबाजार के एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसे वहां एक हिस्ट्रीशीटर बीच चौक में डंडे टूटते तक मारा था. बाद में बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने उस पुलिसकर्मी को इनाम से नवाजा था. उसकी सहनशीलता के लिए देखना ये है कि अब महासमुंद के इन पुलिसकर्मियों को क्या इनाम मिलेगा या दहशतगर्दों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus