रवि गोयल, जांजगीर-चाँपा। जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बढ़ चुके है कि अब उन्हें पुलिस का भी कोई डर नहीं रहा. इसका नजारा अड़भार चौकी क्षेत्र में देखने को मिला, जहां दीवाली एक दिन पहले जुआ पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर जुआरियों ने हमला कर दिया. हमले में घायल दो पुलिस आरक्षकों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि 3 नवंबर की रात को अड़भाड़ चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि लीमगांव में सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. चौकी के मुंशी पुष्पेन्द्र कंवर, आरक्षक अशोक साहू और आरक्षक हरिराम जांगड़े तत्काल मौके के लिए निकल गये. लेकिन पुलिस के आने की खबर मिलते ही जुआरी भाग निकले, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद 4 जुआरियों को पकड़ा, लेकिन इनमें से एक पुलिस को चकमा देकर गांव भाग गया, और लोगों को इकट्ठा कर लिया.

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर उन पर हमला कर दिया. गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ग्रामीणों के हमला करने से आरक्षक हरिराम जांगड़े और अशोक साहू घायल हो गये, वहीं मुंशी पुष्पेन्द्र कंवर बड़ी मुश्किल से जान बचाकर चौकी पहुंचा और घटना की जानकारी दी. फिलहाल, हमले में घायल आरक्षकों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने हमला करने वाले 3 जुआरियों पर नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.