रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. इसकी वजह प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के द्वारा घोषित की गई प्रदेश कार्यकारिणी है. जिसको लेकर पूरे राज्य में युंका नेता भड़के हुए हैं. पिछले महीने भी सीधे दिल्ली से हुई मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक की नियुक्ति पर युंका में माहौल कुछ ठीक नहीं था.
सूत्रों के अनुसार ताज़ा विवाद की पृष्ठभूमि में भी पूर्व में मीडिया विभाग में हुई नियुक्ति है. जिसके जवाब में प्रदेश युंकाध्यक्ष ने अपने समर्थकों की जम्बो सूची जारी कर दी है. प्रदेश युंकाध्यक्ष कोको पाढ़ी द्वारा अपने कार्यकाल में घोषित की गई यह दूसरी कार्यकारिणी है. जिसमें रायपुर और बालोद के निर्वाचित जिलाध्यक्षों को भी बदल दिया गया है.
नाराज युवा कांग्रेसियों का कहना है कि राहुल गांधी ने पूरे देश में चुनाव प्रक्रिया लाकर युवा कांग्रेस में एक पारदर्शी व्यवस्था बनाई थी. जिसे तत्कालीन निर्वाचित अध्यक्ष उमेश पटेल के मंत्री बनने के बाद उनके स्थान पर मनोनीत किये गए कोको पाढ़ी द्वारा तार-तार दिया गया है. वे संगठन में एक के बाद एक अपने लोगों का मनोनयन करते जा रहे हैं.
यह भी आरोप है कि नई कार्यकारिणी में ऐसे लोगों को भी ले लिया गया है, जो युंका के सदस्य तक नहीं है. नई सूची के जारी होने के बाद से युवक कांग्रेसी नेता लगातार दिल्ली तक अपनी आवाज पहुंचाने में जुटे हुए हैं. वे नई कार्यकारिणी को तत्काल भंग करने की मांग सहित शीघ्र चुनाव कराने की मांग को लेकर सामूहिक इस्तीफों सहित दिल्ली कूच करने की तैयारी में जुट गए हैं.
युवा कांग्रेस के एक गुट के नेता से जब इस मामले में बात की गई, तो नाम नहीं छापने की शर्त पर उन्होंने कहा कि शेर और बकरी एक घाट पर पानी नहीं पी सकते. युवक कांग्रेस में राहुल गांधी ने निर्वाचन की एक व्यवस्था बनाई हुई हैय इस व्यवस्था को तार-तार कर चुनाव लड़कर संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचे युवा नेताओं के समकक्ष पदों पर मनोनयन की व्यवस्था खड़ी कर दी गई है. इसमें ऐसे लोगों को भी नियुक्त कर दिया जा रहा है, जो पूर्व में कभी युवक कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य तक नहीं रहे.
इन्ही सब बातों को लेकर पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेसियों में जबरदस्त आक्रोश पनपा हुआ है. इस बार यह आक्रोश संगठन चुनाव की तारीख की घोषणा और नई कार्यकारिणी को रद्द कराए बगैर नहीं थमने वाला है.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें