सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार से आम जनता के लिए सभी सरकारी दफ़्तर खोल दिए गए हैं. सरकारी कार्यालयों में चहल-पहल बढ़ गई है. अब लोग समस्या, मांग, योजना के लाभ, पंजीयन और शिकायत जैसे कार्यों को लेकर पहुंचने लगे हैं. इस दौरान लोगों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से काम-धाम बंद होने के कारण हालात ख़राब है. सरकारी कार्यालय अब जनता के लिए खुले हैं, तो नई उम्मीद जगी है.

खुले सभी सरकारी दफ्तर

इस दौरान लल्लूराम डॉट कॉम की टीम से आम लोगों ने बातचीत की. इस दौरान लोगों ने कहा कि सरकारी कार्यालय अब जनता के लिए खुले हैं, तो नई उम्मीद जगी है. सभी कार्यालयों में कोरोना एडवाइजरी के अनुसार व्यवस्थाएं की गई है. कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा की व्यवस्था है, सावधानी बरतने की ज़रूरत है. चाहे अधिकारी-कर्मचारी हो या आम जनता. ध्यान रखना होगा. कोरोना ख़त्म नहीं हुआ है सिर्फ़ कम हुआ है. शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यालय खुले हैं.

कार्यालयों में बढ़ी चहल-पहल

कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय झा ने कहा कि शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी कार्यालय का दरवाज़ा अब आम जनता के लिए भी खोल दिए गए हैं. पहले दिन सूनसान दफ्तरों में चहल पहल दिख रहा है. लोग अपनी मांग समस्या को लेकर कार्यालय पहुंचे, कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनज़र व्यवस्था की गई है. उन सावधानी बरतने की ज़रूरत है, लोगों से भी अपील किया जा रहा है.

विजय झा ने कहा कि  सावधानी का विशेष ख्याल रखें. कोरोना अभी ख़त्म नहीं हुआ है, थोड़ा कंट्रोल ज़रूर है. इसलिए सावधानी ज़रूरी है कि चाहे वो अधिकारी हो कर्मचारी हो या आम जनता को न किसी को देखकर नहीं होता. धनंजय साहू और उर्मिला यादव ने कहा कि हम अपने आवास और पंजीयन के काम से यहां आए हैं. लॉकडाउन की वजह से हमारा काम रुका हुआ था. अब ये काम हो जाएगा तो हमारे लिए एक रहने का ठिकाना बन जाएगा.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक