Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पोलिंग बूथ पर सीबीआई ऑफिसर बनकर लाल बत्ती लगी कार से हूटर बजाते पहुंचा अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह पोलिंग बूथ चेक करने पहुंचा था, लेकिन ये भूल गया कि अब लाल–नीली बत्ती का कल्चर खत्म हो चुका है. यही से हापुड़ पुलिस को शक हो गया और इस फर्जी सीबीआई अफसर को अरेस्ट कर लिया गया है. अब इस बात की जांच हो रही है कि बूथ चैक करते घूम रहा अंकित किस इरादे से गाड़ी पर लालबत्ती लगाकर निकला था.

आरोपी उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी में वर्दी पहनकर आया था. आरोपी हापुड़ कोतवाली देहात के एलएन पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र के पास से दबोचा गया है. उसने पुलिस को ये कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि वह इलेक्शन ड्यूटी पर है. उसे मतदान केंद्र की चेकिंग करनी है. लेकिन पुलिस को संदेह हुआ. जब उसकी जांच की गई, तो फर्जीवाड़ा सामने आ गया. आरोपी की पहचान हापुड़ के मोहल्ला ज्ञान लोक निवासी अंकित गर्ग के तौर पर हुई है.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : UP की कई सीटों पर EVM खराब, लाइन में लगे मतदाता हो रहे परेशान

अंकित गर्ग लाल बत्ती लगी गाड़ी में नकली अधिकारी बनकर घूम रहा था. जांच के बाद पता लगा कि वह सीबीआई अधिकारी नहीं है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ये भी पता करने की कोशिश कर रही है कि उसने पहले कोई लूट की वारदात आदि तो नहीं की है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक