प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेल मंडल में लंबे समय तक अपनी सेवाएं देने वाले 1993 बैच के आईआरटीएस अधिकारी अनूप कुमार सतपति को रेलवे बोर्ड ने Waltair Division का डीआरएम नियुक्त किया है.

 छतीसगढ़ के शहडोल में बतौर एरिया मैनेजर के पद पर भारतीय रेल में सेवा देने के बाद मंडल परिचालन प्रबंधक और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक के रूप में चक्रधरपुर मंडल में लगभग 3 वर्षों तक इनका कार्यकाल रहा. वर्तमान में मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में अपर मंडल रेल प्रबंधक थे.

अनूप कुमार सतपति को 2001 में रेलवे बोर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा 1999 में उन्हें जीएम अवार्ड भी मिला है. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में अनूप कुमार सतपति कहते है कि विशाखापट्नम मंडल में लोडिंग को बढ़ाना, ट्रेनों की पंचवालिटी को 100 प्रतिशत करना और कर्मचारियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करना उनकी प्रमुख प्राथमिकता होगी. वे संभवतः 11 अगस्त को डीआरएम का पदभार ग्रहण कर सकते है.

डीआरएम की शिकायत करने को लेकर थे सुर्खियों में

रायपुर रेल मंडल के तत्कालीन डीआरएम राहुल गौतम की शिकायत को लेकर उक्त अधिकारी काफी सुर्खियों में थे. दरअसल राहुल गौतम पर ये आरोप लगे थे कि रेलवे ऑफिसर्स क्लब में लगे टीवी और अन्य सामान वे निकालकर अपने घर ले गए. इसके अलावा भी उनकी विभिन्न कार्यप्रणाली को लेकर अनूप सतपति ने रेलवे बोर्ड से लिखित शिकायत की थी, जिसके बाद राहुल गौतम को चार्जशीट मिली थी और उच्च अधिकारियों ने उन्हें वार्निंग भी दी थी. हालांकि राहुल गौतम जीएम के रिटायरमेंट में गाना न गाने वाली रेलवे क्लर्क को सस्पेंड करने के बाद भी काफी सुर्खियों में थे और रेलवे बोर्ड से उन्हें फटकार भी मिली थी.