नारायणपुर। बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद सेना के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकामयाब कर दिया है. सर्चिंग पर गए डीआरजी के जवानों ने 5-5 किलो का दो IED बम बरामद किया है. साथ ही मौके पर 2 बैनर के साथ 15 मीटर का वायर भी बरामद किया.

जानकारी के मुताबिक नारायणपुर जिले से बुधवार को डीआरजी की टीम ताडोकी से मुरनार के एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी. इस दौरान मुरनार गांव के पास पहाड़ी में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED बम लगाए थे लेकिन जवानों ने बम को  बरामद कर निष्क्रिय कर दिया.

बीते दिनों हुआ था बड़ा नक्सली हमला

बता दें कि बीते शनिवार को बीजापुर जिले के तर्रेम इलाके में जवान और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में सेना के 22 जवान शहीद हो गए. साथ ही लगभग 21 जवान घायल हुए थे. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.

इस हमले के बाद शहीदों में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के सात जवान, सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन का एक जवान, डीआरजी के आठ जवान और एसटीएफ के छह जवान शामिल थे. हालांकि CRPF का एक जवान अभी भी नक्सलियों के कब्जे में बताया जा रहा है. हमले में घायल जवानों का सकुशल रेस्क्यू कर रायपुर और बीजापुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है.