बालोद. बालोद तहसील के ग्राम पीपरछेड़ी के धान उपार्जन केन्द्र में आज धक्का मुक्की से प्रभावित हुए कृषक स्वस्थ एवं सकुशल है. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही कलेक्टर जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने तत्काल ग्राम पीपरछेड़ी पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली.

 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि सेवा सहकारी समिति पीपरछेड़ी में पदस्थ समिति प्रबंधक द्वारा समिति से संबद्ध सभी चार गांवो के कृषकों को एक साथ मुनादी कर टोकन वितरण के लिए बुलाए जाने से समिति में अव्यवस्था हुई, जबकि जिले के समस्त समिति प्रबंधकों को पूर्व में ही बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया था कि टोकन जारी करने हेतु एक दिन में एक गांव के ही किसानों को बुलाया जाए. उक्त लापरवाही के फलस्वरूप समिति प्रबंधक यशवंत कुमार साहू को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि समिति प्रबंधक पीपरछेड़ी द्वारा समिति  से संबद्ध चार ग्रामों (पीपरछेड़ी, भेंगारी, भेडि़या नवागांव, चारवाही) में एक साथ टोकन काटने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया. जिसके कारण चार गॉव के पंजीकृत किसान धान खरीदी केन्द्र पीपरछेड़ी में टोकन लेने हेतु आज 29 दिसम्बर को सुबह से अत्यधिक संख्या में उपस्थित हुए थे. सभी उपस्थित कृषक खरीदी केन्द्र के गेट के बाहर खड़े हुए थे.

करीब 10.30 बजे गेट खोलने पर कृषक धक्का मुक्की के साथ अंदर आने लगे जिसके कारण कुछ महिला एवं पुरूष कृषक गिरने से मामूली चोंटे आई, जिसे समीप स्थित शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपरछेड़ी में तत्काल प्राथमिक उपचार कराकर सुरक्षित घर रवाना किया गया.

कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने धक्कामुक्की से प्रभावितों के घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कुल 17 कृषक उपचार हेतु गए थे, जिसमें से 03 पुरूष एवं 14 महिलाएं शामिल थी.

वर्तमान में समस्त 17 कृषक प्राथमिक उपचार उपरांत अपने निवास में स्वस्थ एवं सकुशल हैं. वर्तमान में स्थिति पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं सामान्य है.