रायपुर. होली त्यौहार के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर थाना क्षेत्र के गुण्डा/निगरानी बदमाशो पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

बालोद एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा जिला में होली त्यौहार के मद्देनजर शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर के निगरानी बदमाश, गुण्डों पर सतत निगरानी रखने हेतु सर्व थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. आदेष के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक बालोद दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में क्षेत्र में मुखबीरों को सक्रिय किया गया है. शहर के गुण्डे निगरानी बदमाशों को तलब कर होली त्यौहार शांति पूर्वक मनाने हेतु हिदायत दी गई है.

इसके अलावा शहर के वार्ड पार्षदो एंव आम जनों को अपने वार्ड में शांतिपूर्वक होली त्यौहार मनाने हेतु समझाइश दी जा रही है. पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी तरह की बदमाशी या असमाजिकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इसके अलावा शहर के सभी दुकानदार एंव व्यापारियों से भी पुलिस ने अपील की हैकि वे अपने निर्धारित समय पर दुकान बंद कर ले. वहीं बिना काम रात में घुमने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस जल्द अभियान शुरू करने की तैयारी कर रही है.