बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में कोरोना पॉजिटिव 45 वर्षीय संतोष साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. संतोष दो दिन पहले ही संक्रमित मिला था. जिसके बाद अपने लवन के वार्ड क्रमांक 4 स्थित घर में होम आइसोलेशन पर था. मंगलवार को सुबह उसकी लाश घर में फांसी पर लटकती मिली.
घटना की सूचना लवन पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच कर रही है. संतोष साहू कोरोना पॉजिटिव था. इसलिए एसडीएम और चिकित्सा विभाग को सूचना दी गई. नगर पंचायत की टीम उसके घर और आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज कर रही है. उसके बाद कोविड नियमों के तहत उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. फिलहाल उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल सका है.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, Tweet कर दी जानकारी….
लवन पुलिस चौकी प्रभारी वाय के सिंग ने बताया कि संतोष साहू अपने घर में अकेले रहता था, उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है. दो दिन पहले उसकी तबीयत खराब होने पर कोरोना टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. आज जब पड़ोसी उसे खाना देने गया, तो दरवाजा बंद था. धक्का देकर दरवाजा खोला गया, तो वो फांसी पर लटका मिला.
बता दें कि इससे पहले भी कई जिलों में कोरोना संक्रमित लोग सुसाइड कर चुके हैं. 19 अप्रैल को बेमेतरा जिले के थान खमरिया में अस्पताल से भागकर 32 वर्षीय तखत वर्मा ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. बताया जा रहा है कि पीड़ित के पिता का इलाज भी कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें