रायपुर। राजधानी रायपुर के बांठिया हॉस्पिटल के लूटकांड मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया था. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल ने नोटिस जारी किया था, लेकिन बांठिया हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य विभाग को ठेंगा दिखा दिया है. अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्टीकरण नोटिस का जवाब न देकर नोटिस का परवाह नहीं है, ये साबित कर दिया है.

बांठिया हॉस्पिटल लूटकांड

दरअलस, विभाग ने निर्धारित राशि से अधिक लूटे गए मरीज़ों के पैसा वापस करने के लिए नोटिस जारी किया था. निर्धारित समय के बाद भी जवाब नहीं देने पर फिर स्वास्थ्य विभाग ने एक और नोटिस जारी किया है. नोटिस में बांठिया हॉस्पिटल को जवाब देने के लिए दो दिन का समय दिया गया है. जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा पत्र के जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई होगी. इसके पहले भी हॉस्पिटल को दो सप्ताह के लिए सील किया जा चुका है.

हॉस्पिटल ने नहीं दिया नोटिस का जवाब

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि शिकायत मिलने पर मरीज़ों के दस्तावेज़ परीक्षण कराया गया, जिसमें शिकायत सही पाई गई. उसके बाद हॉस्पिटल को दो सप्ताह के लिए दिन के लिए सील किया गया था. उसके बाद फिर हॉस्पिटल की शिकायत आई.

इसे भी पढ़ें: सांसों का सौदा: बांठिया हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग को दिखा रहा ठेंगा, कोरोना मरीजों से लूट, आंख मूंद बैठा प्रशासन…

दस्तावेज़ में साफ़ था कि निर्धारित दर से मरीज़ों से अधिक राशि ली गई है. इसलिए हॉस्पिटल को मरीज़ के परिजनों के नाम जद नोटिस हॉस्पिटल को भेजा गया था. इनसे ली गई अधिक राशि वापस किया जाए. इसकी सूचना जिला चिकित्सा कार्यालय में तीन दिन के भीतर दिया जाए. बावजूद आस्था का नोटिस का जवाब नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें: बांठिया हॉस्पिटल का लूटकांड: न्याय नहीं सेटेलमेंट का ऑफर दे रहे प्रशासनिक अधिकारी, सांठ-गांठ की आ रही बू…

मीरा बघेल ने बताया कि नोटिस का जवाब नहीं आने की स्थिति में नियमानुसार एक और नोटिस भेजा गया, जिसमें दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर नोटिस का जवाब नहीं मिलता है, तो नियमानुसार आगे कार्रवाई की जाएगी. हो सकता है फिर से हॉस्पिटल को सील कर दिया जाए.

बॉठिया अस्पताल संचालक ने कहा…

बॉठिया अस्पताल संचालक डॉक्टर राजेंद्र ने कहा कि जिन लोगों से ज़्यादा राशि ली गई है, उनको राशि वापस कर रहे हैं. सब को वापस हो जाए तो जवाब दे देंगे.

इसे भी पढ़ें: बांठिया हॉस्पिटल का लूटकांड: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिस, 2 दिन के भीतर मांगे दस्तावेज…

इसे भी पढ़ें: खबर का असर: बांठिया हॉस्पिटल मरीजों को रकम करेगा वापस, स्वास्थ्य विभाग ने पीड़ितों का भेजा लिस्ट…

इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE: सिलगेर के ग्रामीणों का आरोप, पुलिस की गोली से 9 लोगों की मौत,15-20 ग्रामीण घायल, देखिए LIVE फायरिंग का VIDEO…

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक