रायपुर. बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम धनगांव से अंधियारखोर स्कूल जा रही 2 छात्राओं पर पडकीडीह हाफ नदी के पास मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के दंश से घायल दोनों छात्राओं को निकट के मरका स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

मरका अस्पताल में दाखिल छात्रा.

मधुमक्खियों के हमले में घायल छात्रा कीर्ति ध्रुव पिता आशा ध्रुव अंधियारखोर स्कूल के कक्षा 9वी में अध्यनरत है. वहीं दूसरी छात्रा रजनी जायसवाल पिता महेश जायसवाल कक्षा 11वी में अध्ययनरत है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार पडकीडीह पुल पर मधुमक्खी के हमले से लोग घायल होते रहे हैं, जिसमें स्कूली छात्राएं भी शामिल हैं, लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत और जिला प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.

मरका स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा छात्राओं का उपचार

स्वास्थ्य केंद्र मरका के सहायक चिकित्सा अधिकारी प्रवीण सप्रे ने बताया की घायल दोनों छात्रा का उपचार जारी है. वहीं अंधियारखोर स्कूल के प्राचार्य बीआर हिरवानी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मैं मौके पर गया था. छात्राओं के परिजनों व जिला शिक्षा अधिकारी को सूचना दे दी गई है.