रायपुर। खाद्य विभाग की टीम ने रायपुर जिले के राइस मिलर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. छापामार कार्रवाई कर 9 करोड़ के चावाल और धान जब्त किया है. सभी मिलर्स पर छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

खाद्य नियंत्रक ने बताया कि जिले के 83 राइस मिलर्स द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का उठाव करने के बाद नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा न करने पर कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने 5 राइस मिल के खिलाफ कार्रवाई की है.

विभाग की टीम ने कान्हा राइस इडस्ट्री आरंग,सालासर बाला जी राइस एग्रोटेक आरंग, हनुमान राइस इंडस्ट्री खरोरा, जनता राइस मिल खरोरा और गिरधर गोपाल राइस इंडस्ट्री नयापारा में जांच करने पर पाया कि इनके द्वारा 2020-21में समर्थन मूल्य का धान उठा लेने के बाद चावल जमा नहीं किया गया है.

शासन का धान उठाने के बाद मिलर्स को शीघ्र चावल जमा करने के निर्देश का पालन नहीं किये जाने के कारण खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कान्हा राइस इंडस्ट्री आरंग से2369 क्विन्टल धान और 1528 क्विन्टल चावल, सालासर बाला जी एग्रोटेक आरंग से 2060 क्विन्टल धान और 5400 क्विंटल चावल, हनुमान राइस इंडस्ट्री से 3840 क्विंटल धान औऱ 1765 क्विन्टल चावल जनता राइस मिल खरोरा से 5050 क्विन्टल धान और 1000 क्विन्टल चावल और गिरधर गोपाल राइस इंडस्ट्री नयापारा से 18880 क्विन्टल धान जब्त कर छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग (चावल उपार्जन) आदेश 2016 के धाराओं के उल्लंघन किये जाने का प्रकरण बनाया है.

कलेक्टर सौरभ कुमार ने सभी अरवा मिलर्स को एक सप्ताह के भीतर कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने का निर्देश दिया है.

read more-  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival

सिर्फ 1 रुपए मांगने वाली ‘रेखा’ यानी पूजा किन्नर की कहानी-