शिवम मिश्रा, रायपुर। औद्योगिक समूहों ने अपनी कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी से कभी स्कूल बनाकर शिक्षा को नया आयाम देने में अपनी भूमिका निभाई है, तो कभी सामुदायिक अस्पताल बनाकर जिंदगी की सींचने का काम किया है, लेकिन यह कहानी इन सबसे थोड़ी अनूठी है. यह कहानी एक औद्योगिक समूह की उस छोटी सी पहल की है, जिसने सुदूर इलाकों में रह रही महिलाओं की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया है. प्रकृति ने दर्द का जो तोहफा महिलाओं को दे रखा है, ये पहल उसमें सुकून का मरहम लगा रही है.

महीने की उन तारीखों के करीब आते ही चेहरे पर एक अनचाही घबराहट दस्तक दे जाती. असहनीय दर्द को छिपाने का साहस तो प्रकृति ने दे रखा था, लेकिन अन हाइजेनिक तौर तरीकों का इस्तेमाल ग्रामीणों के जीवन में संकट बनकर हमेशा खड़ा रहा. न जाने अब-तक कितनी ही महिलाएं गंभीर संक्रमण का शिकार हुई.

सुविधाओं से कोसों दूर सुदूर इलाकों की महिलाओं के उन दिनों की स्थिति का जिक्र रोगटें खड़े करने वाली तस्वीर लेकर आता. गंभीर बीमारियों ने जहां कई महिलाओं को अपनी गिरफ्त में लिया. वहीं जिंदगी का कड़वा अनुभव भी उनके हिस्से दिया, लेकिन हालात जल्द बदलने लगे.

एक छोटी सी कोशिश बीहड़ों तक जा पहुंची. अब यहां रहने वाली महिलाएं दर्द छिपाने में नहीं, बल्कि खुलकर जीने में भरोसा करना सीख गई हैं. आखिर कैसे एक औद्योगिक इकाई समाज में बड़े बदलाव ला सकती है? इसकी मिसाल बना है अदाणी फाउंडेशन. सुदूर आदिवासी अंचलों में रहने वाली महिलाओं के उन दिनों की तकलीफों को कम करने फाउंडेशन ने उल्लेखनीय काम किए हैं. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के कई गांवों में अदाणी फॉउंडेशन के सहयोग से महिला उद्यमी बहुद्देशीय सहकारी समिति की महिलाओं द्वारा ग्रामीणों को पैड इस्तेमाल करने के लिए जागरूक कर रही हैं. फाउंडेशन के सहयोग से सरगुजा क्षेत्र में करीब 100 पैड बैंक खोले गए, जिसका नतीजा ये देखने को मिला कि सरगुजा से लगे करीब 100 गांवों की महिलाएं और युवतियां मुस्कान पैड का इस्तेमाल कर रही है.

बहरहाल यह संवेदनशील पहल है, जिसने महिलाओं को दर्द से थोड़ी राहत दी है. दरअसल यही दर्द जीवन के सृजन का सबसे बड़ा केंद्र भी है. इस दर्द की अपनी संवेदनशीलता है, जिसे जाहिर नहीं महसूस किया जा सकता है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें