शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. च्वॉइस सेंटर के संचालक ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल की संयुक्त सहायक ग्रेड- 3 के डाटा एंट्री ऑपरेटर की रिक्त पदों की भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी का फर्जी एडमिट कार्ड तैयार किया है. परीक्षा के दौरान QR CODE SCAN करने पर पूरे फर्जीवाड़ा उजागर हुआ, जिसके बाद आरोपी च्वॉइस सेंटर के संचालक नीलेश देवांगन देवांगन को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया गया है.

तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि जेआर नायडू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की परीक्षा केंद्र अधिकारी साक्षी खरे की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी नीलेश देवांगन को च्वॉइस सेंटर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक रविवार को अभ्यर्थी मीना साहू परीक्षा केंद्र पर पहुंची और वहां एडमिट कार्ड चेक किया गया है. इस दौरान परीक्षा केंद्र के अधिकारी ने जब अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड को स्कैन किया, तो उस कार्ड में दिया गया रोल नंबर चंद्रकांत के नाम से था.

केंद्र में मौजूद अधिकारियों ने जांच की तो मीना साहू को परीक्षा के वंचित किया गया. इसके बाद परीक्षा केंद्र के अधिकारियों को मुन्नाभाई की तरह फर्जीवाड़ा का अंदेशा हुआ था, जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी तेलीबांधा थाना में दी गई. इसी बीच जांच में पाया गया कि फर्जी एडिटिंग कर रोल नंबर बदला गया है. शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी च्वॉइस सेंटर के संचालक ने अभ्यर्थी मीना साहू से फार्म का पैसा लेकर फार्म नहीं भरा था, जिसके बाद परीक्षा के लिए फर्जी एडमिट कार्ड तैयार कर युवती को दे दिया गया था.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला