बिलासपुर. गौ तस्करी में आरक्षक की संलिप्तता को लेकर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही करने की बात कही है. प्रारंभिक शिकायत के आधार पर उसे सस्पेंड कर दिया गया है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि गौ तस्करी के मामले में आरक्षक के विरुद्ध साक्ष्य मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
दरअसल गौ-सेवकों ने नामजद आरक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की शिकायत की है. बता दें कि बीते 24 जून की रात गौ सेवको ने बूचड़खाने ले जा रहे 20 मवेशियों से भरा ट्रक को पकड़ा था, जिसमें गौ सेवक अमनदीप सिंह ने सकरी थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
वहीं मामले में आरोपियों की पतासाजी में सकरी पुलिस जुटी हुई है. इस पर एसपी प्रशांत ने आरक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विधिवत कार्यवाही करने और गौ तस्करी पर अंकुश लगाने की बात कही है.
वहीं इस मामले में अब आरक्षक बबलू बंजारे ( हिर्री थाने में पदस्थ) को निलंबित कर दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर को सौंपी गई है.
पूरे मामले को समझने जरूर पढ़े ये पूरी खबर
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक