बिलासपुर। तख़तपुर क्षेत्र में मवेशी तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. गौसेवक तस्करी पर ब्रेक लगाने में लगे हुए हैं. गुरुवार की रात भी गौसेवकों ने एक मवेशी से भरे ट्रक का पीछाकर पकड़ा. सकरी पुलिस को सूचना दी. गौसेवकों ने नामजद आरोपियों के साथ सकरी पुलिस मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

20 भैसों को MP ले जा रहे थे तस्कर

गौ सेवकों के पहुंचने के पहले ही ड्राइवर और सवार ट्रक छोड़कर भाग चुके थे. ट्रक में कुल 20 भैस प्रजाति के मवेशी थे, जिनमें से आठ की मौत हो चुकी थी. पुलिस को गौ सेवकों ने बताया कि गुरुवार की रात विनोद पटेल, बबलू बंजारे ट्रक में 18 से 20 मवेशी सकरी बाईपास के रास्ते जबलपुर भेजने के लिए भर रहे थे.

गौसेवकों ने तस्करों के मंसूबे पर फेरा पानी

नांदघाट और नारायणपुर के रहने वाले गोलू अन्ना, अश्वती पटेल और पप्पू साहू मवेशियों से भरे ट्रक को बाईपास से लेकर जाएंगे. इसी सूचना पर गौसेवक ट्रक का पीछा करने लगे. गौसेवकों के पीछा करने के कारण ट्रक चालक ट्रक तेजी से भगा रहा था. इस चक्कर में वह सड़क किनारे मुरुम में फंस गया. ट्रक के फंसते ही ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

सकरी पुलिस मौके ने पर पहुंच कर पंचनामा कार्रवाई की. वेटनरी विभाग के डॉक्टरों को बुलाकर मृत मवेशियों का पीएम करने और जीवितों का मुलाहिजा कराया. मृत मवेशियों के मौत का कारण रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा.

बता दें कि तख़तपुर क्षेत्र के मेड़पार बाजार, जुनापारा क्षेत्र, चोरभट्ठी, मुंगेली जिले के तख़तपुर से लगे गांव भथरी से लगातार गौ तस्करी जारी है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई तब ही सुनने को मिलती है, जब गौसेवक इस तरह के तस्करों को पकड़कर पुलिस को सूचना देते हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक