बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रही है. जिले में बुधवार से पूर्ण लॉकडाउन प्रभावशील हो गया है. अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी व्यवसायिक दुकानें बंद रहेंगी. लॉकडाउन के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, इसका जायजा लेने कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल शहर में निकले.
दरअसल जिले में 14 से 21 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया है. आज लॉकडाउन का पहला दिन है. इस दौरान लोग अनावश्यक घरों से बाहर तो नहीं निकल रहे हैं. जरूरी काम से निकलने वालों को कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है. इसका कलेक्टर-एसपी ने जायजा लिया.
पूर्ण लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील
कलेक्टर सारांश मित्तर ने आम जनता से अपील की है कि वे पूर्ण लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन रोकने में सहयोग करें. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका लगवाएं. जिला प्रशासन पूरी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र वाले नागरिक कोविड टीका लगाकर खुद और अपने परिवार की सुरक्षा करें.
वैक्सीनेशन केंद्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए दो नए केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड क्रमांक 28 के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला तारबाहर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीकाकरण की जानकारी ली. उन्होंने वहां कार्यरत टीम से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए व्यवस्थित टीकाकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने केंद्र में उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली. वैक्सीन की उपलब्धता लगातार बनाए रखने कहा.
प्रतिदिन 200 टीकाकरण का लक्ष्य
उन्होंने टीकाकरण तत्परता से करने का निर्देश दिया. जिससे टीका लगवाने के लिए आए लोगों को ज्यादा प्रतीक्षा नहीं करनी पड़े. उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के लिए पहुंचने वाले लोगों का तुरंत पंजीयन करें. कलेक्टर ने सेंटर में प्रतिदिन 200 टीकाकरण का लक्ष्य रखते हुए कार्य करने कहा है.
SDM-SDOP ने भी पूर्ण लॉकडाउन का लिया जायजा
इसके अलावा अनुविभागीय अधिकारी (SDM) आनंद रूप तिवारी, एसडीओपी कोटा रश्मीत कौर चावला ने तखतपुर में लॉकडाउन का जायजा लिया. इस दौरान उनकी पूरी प्रशासनिक टीम मौजूद रही. उन्होंने पूरे नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर टोटल लॉकडाउन का जनता के सहयोग करने की अपील की. साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों से पूछताछ कर बेवजह ना घूमने की समझाइस दी गई.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें