वीरेंद्र गहवई. बिलासपुर हाईकोर्ट में आज निलंबितत आईपीएस जीपी सिंह की याचिकाओं पर सुनवाई पूरी हो गई है. मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया है.
गौरतलब है कि पिछले सुनवाई में निलंबित सीनियर आईपीएस जीपी सिंह की दोनो याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से केस डायरी तलब की थी. वहीं जीपी सिंह ने जो अंतरिम राहत की मांग को लेकर अपनी पहली याचिका लगाई थी. उस पर कोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया था. आज शासन की ओर से केस डायरी प्रस्तुत किया गया है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS जीपी सिंह ने अपने वकील किशोर भादुड़ी के माध्यम से रिट पिटीशन दायर कर मांग की थी कि उनके खिलाफ ACB और रायपुर सिटी कोतवाली थाने में जो मामले दर्ज किए गए हैं, उसकी जांच सीबीआई जैसी किसी स्वतंत्र एजेंसी से की जा. उन्होंने अपनी इस याचिका में अंतरिम राहत की मांग करते हुए उनके खिलाफ चल रही जांच पर रोक की मांग की गई है. इसके साथ ही उन्होंने एक और याचिका दायर कर सरकार द्वारा अपने खिलाफ दायर किए गए राजद्रोह के केस को भी हाईकोर्ट में चुनौती दी है.