वेलेंटाइन वीक में छत्तीसगढ़ में एकतरफा प्यार का परवान खूब सिर चढ़कर बोल रहा है. गुरुवार को महासमुंद जिले में एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने अपने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज शुक्रवार को बिलासपुर जिले से भी एकतरफा प्यार का मामला सामने आया है. युवक ने शादीशुदा पूर्व प्रेमिका के भाई का अपहरण कर युवती को अपने पास बुलाकर उसे बंधक बना लिया.
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के हिरी थाना पुलिस ने अपरहण किए गए बच्चे और उसकी बहन को सिरफिरे आशिक के चंगुल से सुरक्षित छुड़ाया है. पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पूर्व प्रेमिका (लोक कलाकार) का शादी से पहले मुंगेली निवासी राजेश उर्फ राजा टण्डन के साथ प्रेम संबंध था. लेकिन बीच में विवाद के कारण बातचीत बंद हो गया.
भाई के खातिर गई थी मिलने
युवक दोबारा प्रेम संबंध बनाने के लिए युवती के 9 वर्षीय भाई का अपहरण कर लिया. फिर वीडियो कॉल कर धमकी दी कि यदि तुम मुंगेली मेरे पास नहीं आई तो भाई को जान से मार देगा. पहले तो युवती ने अपने पूर्व प्रेमी से भाई को छोड़ने की मिन्नतें की, नहीं मानने पर अपने भाई की जान को खतरा देख उससे मिलने के लिए हामी भर दी. इसके बाद मामले की सूचना युवती ने अपनी मां को दी और सुबह युवक से मिलने चली गई.
इसे भी पढ़ें- छगः सुने ऑडियो… ये कांग्रेस नेत्री कह रही है, कमीशन नहीं मेरा अधिकार है… 2 लाख वापस भिजवाएं, इतने की थी डिमांड
इधर मां गांव से वापस लौटते ही घटना की सूचना देने के लिए हिरी थाना पहुंची. पूरे मामले को सुनकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी की तलाश के लिए रवाना हुई. जांच के दौरान ही युवती का नाबालिग भाई घर लौट आया. यहां ये बताना जरूरी होगा कि युवती ने युवक से मिलने के लिए हामी भरी थी, इस वजह से आरोपी अपने परिचित के जरिए उसके भाई को छोड़ दिया था.
दो जिले के पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने नाबालिग बच्चे से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि पल्सर बाइक से उसका अपहरण कर ले जाया गया था. इसी के आधार पर पुलिस ने आप-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला और आरोपी तक पहुंच पाई. आरोपी को पकड़ने के लिए बिलासपुर पुलिस ने मुंगेली पुलिस की मदद ली. जिससे आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ः मड़ई मेले में जवान युवती को अपने साथ ले गया बुजुर्ग, पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा और फिर शुरू कर दी पिटाई; वीडियो वायरल
इस कहानी का अंत यही नहीं होता है. युवती जब युवक से मिलने गई थी, तब उसका फोन छीनकर उसे बंधक बनाकर दाउपारा स्थित खंड़हर नुमा मकान रखा था. इसी बीच पुलिस वहां पहुंची और आरोपी राजेश उर्फ राजा टण्डन (22 वर्ष) को धर दबोचा.
आशिक को भेजा गया जेल
इस मामले में हिर्री थाना प्रभारी उत्तरा नंदन कुमार शांत साहू ने बताया कि अपहरण की सूचना के बाद तत्काल एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई. सीसीटीवी और बच्चे के बयान के आधार पर आरोपी युवक के बाइक को ट्रेस किया गया. जिसके आधार पर टीम ने मुंगेली में दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के विरुद्ध IPC की धारा 363, 364 और 342 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.