रायपुर. रायपुर रेल मंडल में कल कोरोना विस्फोट हुआ है. वहां 7 कोरोना मरीज मिले है. लेकिन बावजूद इसके रायपुर रेल मंडल के डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता की पत्नी और सेक्रो की अध्यक्षा श्रीमती राधा गुप्ता बिना मास्क के सार्वजनिक कार्यक्रम में न केवल शामिल हो रही है बल्कि इस दौरान उन्होंने 22 महिलाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया.
वहीं डीआरएम भी कल उल्लास भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि इस कार्यक्रम को रद्द किए जाने की तैयारी है. लेकिन इसकी कोई अधिकृत सूचना जारी नहीं की गई है.
कल फिर होने वाला है बड़ा कार्यक्रम
रेल सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को रेलवे के उल्लास भवन में पुनः एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने वाला है. हैरानी की बात ये है कि इस कार्यक्रम को होस्ट वहीं विभाग कर रहा है, जहां कोरोना विस्फोट हुआ है. बता दें कि उल्लास भवन में डीआरएम अवार्ड फंक्शन आयोजित किया जा रहा है. जिसमें पर्सनल डिपार्टमें के दर्जनों अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे. पढ़े ये खबर-Breaking News: रायपुरः इस सरकारी दफ्तर में कोरोना विस्फोट, निकले 7 पॉजिटिव
डीआरएम मैडम का क्या था कार्यक्रम ?
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन रायपुर (सेक्रो) द्वारा अन्तरराष्ट्रिय महिला दिवस का आयोजन 16 मार्च शिवनाथ रेल विहार, उल्लास भवन डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, रायपुर में किया गया. श्रीमती राधा गुप्ता अध्यक्षा सेक्रो के द्वारा रायपुर मंडल के 22 महिला रेल कर्मचारियों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.
कौन-कौन था कार्यक्रम में ?
इस कार्यक्रम में ओंकोलॉजिस्ट डॉ सुमन मित्तल (मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स, रायपुर) एवं रेलवे के गाइनकालजिस्ट डॉ किरण ठाकुर (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) ने महिला रेल कर्मचारीयो को कैंसर एवं दैनिक जीवन में होने वाले बीमारियो की पहचान एवं स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती राधा गुप्ता, श्रीमती शिखा विशनोई, उपाध्यक्षा सेक्रो, श्रीमती पूनम साहू, सचिव सेक्रो, श्रीमती गीतांजली सेनापति, कोषाध्यक्षा सेक्रो एवं सेक्रो सदस्याए शामिल थी.