रायपुर. वर्ष 2022-23 के मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री, मंत्रियों से चर्चा करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री ने अलग-अलग समय पर मंत्रियों को बुलाया है.

जानकारी के 10 जनवरी को मुख्यमंत्री खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रुद्र कुमार को अलग-अलग समय पर विभागवार चर्चा करेंगे. अगले दिन 11 जनवरी को मुख्यमंत्री वाणिज्यिक कर मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, वन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर चर्चा करेंगे.

12 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात करेंगे.

वर्ष 2021-22 के बजट की प्रमुख घोषणाएं

  • मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा, इसके लिए 171 करोड़ 20 लाख का प्रावधान किया गया था.
  • गौठान योजना के लिए 175 करोड़ का प्रावधान.
  • कोदो,कुटकी,रागी को समर्थन मूल्य में लिया जाएगा.
  • PM कृषि सिंचाई योजना और शाकंभरी योजना के लिए 123 करोड़ का प्रावधान.
  • भूमिहीन श्रमिकों के लिए नवीन न्याय योजना की होगी शुरुआत.
  • पत्रकारों की आकस्मिक मृत्यु की सहायता राशि को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख प्रावधान.
  • तृतीय लिंग के लिए 76 लाख की लागत से पुनर्वास केंद्र बनाए जाएंगे.
  • स्वच्छता दीदियों के मानदेय को बढ़ाकर 5 हजार से 6 हजार किया गया था.