सरगुजा। पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले कांग्रेस के पार्षद व युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक मिश्रा पर गाज गिर गई है. उन्हें आज उनके सचिव पद से निलंबित कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने घटना की निंदा की है. मामला अंबिकापुर जिले के कोतवाली थाना इलाके का है.

युवा कांग्रेस ने पत्र जारी कर कहा है कि ऐसे किसी भी घटना का युवा कांग्रेस समर्थन नहीं करती है. थाने में हुई घटना में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक मिश्रा के खिलाफ एफआईआर होने की सूचना सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त हुई.  युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सह प्रभारी एकता ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के निर्देश पर दीपक मिश्रा को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त करते हुए आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने 3 सदस्यीय जांच समिति गठित किया है.

बता दें कि अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने कुछ युवकों को कोतवाली व्हीकल एक्ट में लेकर आई थी. कोतवाली में युवकों के द्वारा बदतमीजी और हल्ला गुल्ला करने पर पुलिस के एक जवान ने उनको मना किया. जिससे तिलमिलाए युवकों ने अपने परिचितों और रिश्तेदारों को इस बात की. फिर आक्रोशित परिजन थाने पहुंचे और आते ही आरक्षक पर टूट पड़े. पुलिस आरक्षक को परिजन पीट रहे थे. किसी तरह से पुलिस के जवानों ने अपने आरक्षक साथी को उनके चंगुल से छुड़ाया. मारपीट की घटना में कांग्रेस के पार्षद व युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव दीपक मिश्रा भी शामिल था. पुलिस ने उसके खिलाफ 147, 149, 294, 506, 332, 186, 353 के तहत अपराध दर्ज किया है.