रायपुर। पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी कल धरना प्रदर्शन करेगी. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया है. टीएमसी ने लोकतंत्र की हत्या की है. इसके विरोध में भाजपा कल यानि 5 मई बुधवार को देशभर में धरना देगी. छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन होगा.
बंगाल हिंसा मामले में धरना प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के नेता भी टीएमसी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में दोपहर 2 बजे से 5 बजे के मध्य कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने अपने घर के बाहर धरने पर बैठेंगे और विरोध करेंगे. बीजेपी का कहना है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय और भाजपा कार्यकर्ताओं पर अटैक किया है.
दोपहर 2 से 5 बजे भाजपा नेता देंगे धरना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद से हिंसा और भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं, पार्टी कार्यालय पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा किया है. इसे लोकतंत्र की हत्या का प्रयास बताया है. उन्होंने कहा कि 5 मई को छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी नेता कार्यकर्ता पूरे प्रदेशभर में टीएमसी के खिलाफ धरना देंगे। सभी बूथों, मंडलों जिलों और प्रदेश के कार्यकर्तागण कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे.
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने बताया कि भाजपा के बंगाल हिंसा के विरोध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय अपने ग्रह ग्राम बगिया से धरने में शामिल होंगे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के निवास पर रमन सिंह, संगठन माहामंत्री पवन साय, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम व पूर्व मंत्री राजेश मूणत धरने पर बैठेंगे.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अपने निवास बिल्हा, पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल अपने सिविल लाइन स्थित निवास और विधायक अजय चंद्राकर अपने राजधानी रायपुर स्तिथ निवास पर धरना देंगे. भाजपा प्रदेश माहामंत्री भूपेंद्र सवन्नी बिल्हा, किरण देव जगदलपुर, गौरी शंकर अग्रवाल रायपुर में बंगाल हिंसा के खिलाफ धरना देंगे.
सांसद सुनील सोनी, संतोष पाण्डेय, विजय बघेल, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा, भाजपा नेता सुभाष राव, संजय श्रीवास्तव, श्रीचंद सुंदरानी, , छगन मूंदरा, नवीन मार्कण्डेय, विकास मरकाम, नीलू शर्मा, अनुराग सिंह देव, अमित साहू, शालिनीं राजपूत, कृष्णबिहारी जायसवाल,लता उसेंडी, विमल चोपड़ा, संदीप शर्मा, केदार गुप्ता, गौरीशंकर श्रीवास, अनुराग अग्रवाल, उमेश घोरमोड़े सहित भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता बंगाल हिंसा के खिलाफ अपने अपने निवास के बाहर धरना देंगे. धरना के अंत में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हमले में दिवंगत हुए सभी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी.
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें